A
Hindi News पैसा गैजेट ब्लैकबेरी ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे सिक्‍योर एंड्रायड स्मार्टफोन 'प्रिव', कल से शुरू होगी 62,990 रुपए के फोन की बिक्री

ब्लैकबेरी ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे सिक्‍योर एंड्रायड स्मार्टफोन 'प्रिव', कल से शुरू होगी 62,990 रुपए के फोन की बिक्री

ब्लैकबेरी पहला एंड्रायड स्मार्टफोन प्रिव भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ ब्लैकबेरी ने एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन के बाजार में कदम रखा है।

ब्लैकबेरी ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे सिक्‍योर एंड्रायड स्मार्टफोन ‘प्रिव’, कल से शुरू होगी 62,990 रुपए के फोन की बिक्री- India TV Paisa ब्लैकबेरी ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे सिक्‍योर एंड्रायड स्मार्टफोन ‘प्रिव’, कल से शुरू होगी 62,990 रुपए के फोन की बिक्री

नई दिल्ली। कनाडा की मोबाइल हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी अपना पहला एंड्रायड स्मार्टफोन प्रिव भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के साथ ब्लैकबेरी ने पहली बार एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन के बाजार में कदम रखा है। कंपनी का कहना है कि ब्लैकबैरी के फोन दुनिया भर में अपनी शानदार सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। इस‍ी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रिव को अब तक का सबसे सिक्योर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है। ब्लैकबेरी प्रिव की कीमत 62,990 रुपए रखी गई है और इसकी बिक्री 30 जनवरी से शुरू की जा रही है।

blackberry Priv

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

डीटीईके सिस्‍टम से सिक्‍योर होगा आपका मोबाइल फोन

ब्लैकबेरी ने हाल में ही प्रिव को इटली, नीदरलैंड और स्पेन सहित कई यूरोपीय बाजारों उतारा था। ब्लैकबेरी ने इस फोन में सिक्योरिटी मोनिटरिंग के लिए डीटीईके सिस्‍टम दिया है। जो पर्सनल इन्फॉर्मेशन की प्राइवेसी के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें ब्लैकबेरी हब फीचर है जिसमें सभी सोशल मीडिया, मैसेजिंग, बीबीएम, ईमेल और फोन कॉल्स जैसी तमाम जानकारी एक जगह पर होती है। ब्लैकबेरी प्रिस की खासियत ये है कि फोन को स्लाइडर डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें टच स्क्रीन के साथ आपको क्वर्टी की पैड भी मिलेगा। यह ब्लैकबेरी के ट्रेडिशनल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ज्यादा खास होगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 18 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे और 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिए गए हैं। इसमें 3,410 एमएएच की बैटरी लगी है।

ब्लैकबेरी प्रिव में क्या है खास

ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4 इंच की क्वॉडएचडी अमोलेड ड्यूल कर्व्ड डिस्पले गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। यह फोन 1.8 गीगाहर्त्ज हेक्सा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर और एडर्नो 418 जीपीयू, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इस फोन में 2 टेराबाइट तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। ब्लैकबेरी प्रिव में 1440×2560 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.4-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले है।

Latest Business News