A
Hindi News पैसा गैजेट स्मार्टफोन मार्केट में BlackBerry का शेयर हुआ ZERO, 2016 की आखिरी तिमाही में बिके सिर्फ 2.07 लाख फोन

स्मार्टफोन मार्केट में BlackBerry का शेयर हुआ ZERO, 2016 की आखिरी तिमाही में बिके सिर्फ 2.07 लाख फोन

स्मार्टफोन मार्केट पर राज करने वाली कंपनी BlackBerry का शेयर जीरो रह गया है। 2016 की आखिरी तिमाही में ब्लैकबेरी का मार्केट शेयर 0.0 फीसदी रहा है।

स्मार्टफोन मार्केट में BlackBerry का शेयर हुआ ZERO, 2016 की आखिरी तिमाही में बिके सिर्फ 2.07 लाख फोन- India TV Paisa स्मार्टफोन मार्केट में BlackBerry का शेयर हुआ ZERO, 2016 की आखिरी तिमाही में बिके सिर्फ 2.07 लाख फोन

नई दिल्ली। किसी जमाने में स्मार्टफोन मार्केट पर राज करने वाली कंपनी ब्लैकबेरी (BlackBerry) का शेयर जीरो रह गया है। गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 की आखिरी तिमाही में ब्लैकबेरी का मार्केट शेयर 0.0 फीसदी रहा है। कंपनी ने इस दौरान 2.07 लाख फोन बेचे जो कि दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी कम है। हालांकि, कंपनी स्मार्टफोन बिजनस में वापसी करने की तैयारी कर रही है।

इसलिए घटा मार्केट शेयर

  • कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है।
  • इसकी वजह से ब्लैकबेरी OS के मार्केट शेयर मे यह कमी आई है।
  • अब ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन बनाने के लिए TCL से करार किया है।
  • ऐसे में देखा जाए तो कंपनी को शून्य से शुरुआत करनी होगी।

विंडोज फोन का मार्केट भी खत्म होने के कगार पर

  • माइक्रोसॉफ्ट के लिए भी अच्छी खबर नहीं है।
  • 2015 के आखिर में विंडोज फोन का शेयर 1.1 फीसदी था।
  • अब यह घटकर 0.3 फीसदी रह गया है।
  • कंपनी ने सिर्फ 11 लाख फोन ही बेचे।
  • ऐसे में विंडोज प्लैटफॉर्म ब्लैकबेरी से ज्यादा आगे नहीं है।

मार्केट पर एंड्रॉयड और iOS का कब्जा  

  • अब दो ही ऑपरेटिंग सिस्टम्स का दबदबा नजर आ रहा है- iOS और एंड्रॉयड।
  • इनमें भी एंड्रॉयड का पलड़ा भारी है।
  • 2016 के Q4 में एंड्रॉयड डिवाइसेज का मार्केट शेयर 81.7 फीसदी रहा और iOS का 17.9 फीसदी।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

एप्पल बनी नंबर एक कंपनी

  • कंपनियों के शेयर की बात करें तो सैमसंग ने नंबर 1 पोजिशन गंवा दी है।
  • अब एप्पल डिवाइसेज का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है।
  • इसके बाद सैमसंग का नंबर आता है।
  • तीसरे नंबर पर वावे है और चौथे पर ओपो।

Latest Business News