नई दिल्ली। भारतीय बाजार में स्मार्टवॉच और वियरेबल्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। टेक्नोलॉजी कंपनी Bingo ने भी भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Bingo C6 को पेश किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2,499 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में मिलेगी।
Bingo के मार्केटिंग हेड अभिनय प्रताप सिंह के मुताबिक यह घड़ी कम कीमत होने के बावजूद बेहतरीन प्रोडक्ट है। साथ ही यह त्यौहारी सीजन में किसी को तोहफे में देने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
तस्वीरों में देखिए Smartwatches
Wearable Gadget
Apple watch
LG watch
Samsung
MOTO
Sony
MI band
Fitbit Charge HR
GOKI
Jawbone
Fitbit
बिंगो सी6 की खासियतें
- इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की टच स्क्रीन है, यह स्टेनलैस स्टील के फ्रेम में बनी है।
- यह ब्लूटूथ से कनेक्ट होती है और एपल और एंड्राइड दोनों के साथ इस्तेमाल होगी।
- यह स्मार्टवॉच एमटीके प्रोसेसर पर चलती है, इसमें 380 एमएएच की बैटरी है।
- इसमें मोबाइल फोन की तरह सिमकार्ड लगाने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
- इसका टॉक टाइम तीन घंटे का है, वहीं इससे 180 घंटे का स्टैंडबाय समय मिलता है।
Latest Business News