A
Hindi News पैसा गैजेट ये हैं 10 हजार रुपए में मिलने वाले बेहतरीन एंड्रॉयड टैबलेट्स

ये हैं 10 हजार रुपए में मिलने वाले बेहतरीन एंड्रॉयड टैबलेट्स

ऐसे में हम आपको यहां ऐसे बेहतरीन एंड्रॉयड टैब की लिस्‍ट दे रहे हैं, जिनकी कीमत तो कम है लेकिन यह आपके बच्‍चे की काफी मदद कर सकते हैं।

It’s Fun Time: समर वेकेशन हो गए शुरू, ये हैं 10 हजार रुपए में मिलने वाले बेहतरीन एंड्रॉयड टैबलेट्स- India TV Paisa It’s Fun Time: समर वेकेशन हो गए शुरू, ये हैं 10 हजार रुपए में मिलने वाले बेहतरीन एंड्रॉयड टैबलेट्स

नई दिल्‍ली। समर वेकेशन शुरू हो चुके हैं और घर में बच्‍चे अब फ्री है। कुछ बच्‍चे है जिन्‍हें अपने प्रोजेक्‍ट्स पूरे करने हैं या उन्‍हें आगे की पढ़ाई के लिए अपनी योजना बनानी है। लेकिन इसके लिए वे पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हैं और इसके लिए वो या तो आपके लैपटॉप का इस्‍तेमाल करेंगे या स्‍मार्टफोन। ऐसे में हम आपको यहां ऐसे बेहतरीन एंड्रॉयड टैब की लिस्‍ट दे रहे हैं, जिनकी कीमत तो कम है लेकिन यह आपके बच्‍चे की काफी मदद कर सकते हैं। हम यहां आपके लिए भारत में 10 हजार रुपए में मिलने वाले बेस्ट टैबलेट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

1. गूगल नेक्सस 7 2012 (Google Nexus 7 2012)

खासियतें-  गूगल नेक्सस 7 2012 में 7 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें एंड्रॉयड वी4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस टैब में 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर है। गूगल नेक्सस 7 2012 में 16GB की मैमोरी मिलती है।

गूगल नेक्सस 7 2012 भारत में 10 हजार रुपए की कीमत में मिलते वाला बेस्ट टैबलेट है। यह आपको एंड्रॉयड का एक स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। इसकी बनावट भी शानदार है।

तस्वीरों में देखिए इन टैबलेट्स को

android tablets under 10k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

2. जोलो प्ले टैब 7.0 (Xolo Play Tab 7.0)

खासियतें- जोलो प्ले टैब 7.0 में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 2 मेगेपिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस टैब में एंड्रॉयड वी4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही 1.2GHz का प्रोसेसर है। इसको पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएच री बैटरी है। टैब की स्टोरेज क्षमता को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। जोलो प्ले टैब 7.0 का हार्डवेयर भी नेक्सस 7 2012 के जैसा ही है। हालांकि यह मेमोरी बढ़ाने के ऑप्शन के साथ आता है, जो की इसकी एक बड़ी खासियत है।

3. जोलो QC800 (XOLO QC800)

खासियतें- जोलो QC800 में 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें एंड्रॉयड वी4.1 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम और 1.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। फोटो खींचने के लिए इस टैब में 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें मैमोरी बढ़ाने के सुविधा भी मौजूद है।

4. डैल वेन्यू 7 (Dell Venue7)

खासियतें- डैल वेन्यू 7 में 7 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इस टैबलेट में एंड्रॉयड 4.2.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम है साथ ही 1.6GHz डुअल कोर प्रोसेसर है। इसमें 2GB RAM और फोटो खींचने के लिए 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसकी स्टोरेज क्षमता 16जीबी है।अगर आप 10 हज़ार रुपए की कीमत के अंदर 2GB रैम से लैस टैबलेट लेना चाहते हैं तो यह टैबलेट बेस्ट है। इस पर मल्टीटास्किंग करना बहुत ही अच्छा अनुभव है। इसकी बनावट भी बड़ी शानदार है।

5. लेनोवो आइडिया टैब A1000 (Lenovo Idea Tab A1000)

खासियतें- लेनोवो आइडिया टैब A1000 में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इस टैबलेट में एंड्रॉयड 4.1 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम है साथ ही 1.2GHz प्रोसेसर है। फोटो खींचने के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अगर आप एक 2G वॉयस और डाटा कॉलिंग टैबलेट लेना चाह रहे हैं तो यह एक बढ़िया ऑप्शन है। इसमें ड्यूल डॉल्बी स्पीकर्स और USB OTG सपोर्ट दिया गया है, जो की इसे खास बनाते हैं।

Latest Business News