नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने अपने वीडियो कॉलिंग एप मीट पर फ्री अकाउंट के लिए अनलिमिटेड ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा को खत्म कर दिया है। यूजर्स को अब ग्रुप कॉलिंग के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिलेगा।
गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट के मुताबिक मीट यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉलिंग के समय 55 मिनट पर एक नोटिफिकेशन मिलता है कि उनकी कॉल खत्म होने वाली है। कंपनी ने अपडेट में कहा है कि कॉल की अवधि को बढ़ाने के लिए यूजर्स अपने गूगल अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हैं, नहीं तो कॉल 60 मिनट पर खत्म हो जाएगी।
वन-ऑन-वन कॉल पर 24 घंटे तक और तीन या उसे अधिक लोगों के साथ 60 मिनट तक के लिए कॉल उपलब्ध होंगी। हालांकि, गुगल वर्क प्लेस के व्यक्तिगत सदस्य को 24 घंटे तक के लिए तीन या उसे अधिक लोगों के साथ आमने-सामने कॉल और ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
गूगल ने पिछले साल घोषणा की थी कि गूगल अकाउंट वाले किसी भी व्यक्ति को महामारी के समय में बिना किसी समय सीमा के 100 लोगों के साथ फ्री मीटिंग कर सकते है। गूगल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसकी एकीकृत संचार और सहयोग सेवा कार्यस्थान अब गूगल खाते वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।