मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनियों ने अपने सभी उड़ानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस हैंडसेट में आग लगने की घटना और उससे जोखिम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एयरलाइंस क्वान्टास और वर्जिन आस्ट्रेलिया का यह निर्णय रविवार से लागू हो चुका है।
एयरलाइन कंपनियों ने दी ये सलाह
- क्वान्टास ने एक बयान में अपने ग्राहकों को उड़ानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 नहीं ले जाने की सलाह दी है।
- इस हैंडसेट की बैटरी से आग लगने का जोखिम को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है।
- हाल में दुनिया भर में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं।
- जेट स्टार का परिचालन क्वान्टास करती है।
बयान में कहा गया है, इस हैंडसेट को विमानों में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सैमसंग के अन्य हैंडसेट पर इसका कोई असर नहीं होगा। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी प्रकार का बयान जारी कर सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। कंपनी टाइगर एयरलाइंस का परिचालन करती है।
अमेरिका और जापान ने विमानों में नोट 7 ले जाने पर लगाया प्रतिबंध
- अमेरिका में परिवहन विभाग ने एक आपातकालीन आदेश जारी करके विमानों में ये स्मार्टफोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- अमेरिका के भीतर या देश में आने वाले या देश से जाने वाले विमानों में ये फोन नहीं ले जाए जा सकेंगे
- न ही उन्हें विमानों में ले जाए जाने वाले बैगों में पैक किया जा सकेगा।
- जापान ने विमानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर पाबंदी लगा दी है।
- इससे पहले, एयरलाइंस से यात्रियों से स्मार्टफोन विमान चार्ज नहीं करने का अनुरोध करने को कहा गया था।
Latest Business News