नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने आज ताइवान में ZenFone 7 सीरीज को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro शामिल हैं। दोनो ही स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट, 90 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले और फ्लिप कैमरा के साथ पेश किए गए हैं। दोनो फ्लिप कैमरे में Asus 6z के मुकाबले एक अतिरिक्त सेंसर दिया गया है। ZenFone 7 में Snapdragon 865 चिपसेट मिलता है, जबकि ZenFone 7 Pro में Snapdragon 865+ चिपसेट शामिल है।
ZenFone 7 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें फ्लिप कैमरा सेटअप के साथ 3 कैमरा सेंसर दिए जा रहे हैं। 64 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर, 12 एमपी अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ सोनी आईएमएक्स 363 ड्यूल पिक्सल सेंसर और एक 8 एमपी टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर भी हैं।
ZenFone 7 Pro में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ZenFone 7 Pro का फ्लिप कैमरा ZenFone 7 के समान है। आसुस ने ZenFone 7 Pro पर 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस / नेवआईसी, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही ज़ेनफोन 7 के समान अन्य सेंसर भी हैं।
ताइवान की कीमत के आधार पर ZenFone 7 की कीमत भारतीय करंसी में 55,700 रुपये से शुरू होगी वहीं ZenFone 7 Pro की कीमत करीब 71 हजार रुपये होगी
Latest Business News