Asus Zenfone 3 Max स्मार्टफोन लॉन्च, एक महीने से ज्यादा बैटरी चलने का दावा
Asus ने Asus Zenfone 3 Max के दो वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। Zenfone 3 Max ZC520TL सभी बड़े ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैंं।
नई दिल्ली। आजकल सभी की कोशिश रहती है कि ऐसा स्मार्टफोन मिल जाए जिसकी बैटरी अच्छी हो ताकि उन्हें बार-बार फोन चार्ज नहीं करना पड़े। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए Asus ने Asus Zenfone 3 Max दो वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। Zenfone 3 Max ZC520TL सभी बड़े ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैंं। आपको बता दें कि इसकी खास बात यह है कि इसके साथ Jio सिम फ्री दी जा रही हो। Zenfone 3 Max ZC553KL और Zenfone 3 Max ZC520TL की कीमत क्रमशः 17,999 और 12,999 रुपए है।
बैटरी है खास
- इस फोन में 4100mAh बैटरी पावरफुल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 38 दिन का स्टैंडबाय और 17 घंटे का टॉकटाइम देगी।
- इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा है।
- इसे पावर बैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे दूसरी डिवाइस भी चार्ज की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्वीरें हुईं लीक
Zenfone 3 Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- 5.2 इंच डिस्प्ले वाले ZC520TL में मीडियाटेक प्रोसेसर जबकि 5.5 इंच डिस्प्ले वाले वैरिएंट ZC553KL में क्वालकॉम प्रोसेसर है।
- Zenfone 3 Max की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4100 एमएएच की बैटरी है। दोनों वैरिएंट में यही बैटरी दी गई है।
- बैटरी के चलते स्मार्टफोन पावर बैंक की तरह भी काम करता है।
- 5.5 इंच वैरिएंट में बैटरी के 4G पर 48 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है जबकि 3G पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।
- 5.2 इंच वैरिएंट में 4G स्टैंडबाय टाइम 30 दिन तक जबकि 3G पर 20 घंटे तक टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
Zenfone 3 Max ZC553KL के फीचर्स
- Zenfone 3 Max ZC553KL एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
- इसमें जेनयूआई 3.0 स्किन दी गई है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। रैम 3GB है।
- इसमें डुअल एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16MP रियर कैमरा है।
- फोन में सेल्फी के लिए 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।
- इस फोन में 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन का डाइमेंशन 151.4×76.24×8.3 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ, USB OTG, FM, 3G, 4G जैसे फीचर हैं।
- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है।
यह भी पढ़ें : दिसंबर के बाद इन 5 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए कौन से हैं वो मोबाइल हैंडसेट
Zenfone 3 Max ZC520TL के खास फीचर्स
- यह डुअल सिम स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
- इस फोन में 5.2 इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3GB LPDDR3 रैम है।
- Asus Zenfone 3 Max में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है।
- इस फोन की स्टोरेज 32 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं।
- इसमें 4100 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है, जिसका वजन मात्र 148 ग्राम है।