A
Hindi News पैसा गैजेट आसुस 30 जुलाई को लॉन्‍च करेगा जेनफोन 5जेड का दमदार वेरिएंट, इसमें होगी 8 जीबी रैम

आसुस 30 जुलाई को लॉन्‍च करेगा जेनफोन 5जेड का दमदार वेरिएंट, इसमें होगी 8 जीबी रैम

ज़ेनफोन 5ज़ेड का सबसे पावरफुल वेरिएंट 30 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।

<p>asus</p>- India TV Paisa asus

नई दिल्‍ली। ताइवान की कंपनी आसुस ने इसी महीने अपना नया स्‍मार्टफोन जेनफोन 5जेड भारत में लॉन्‍च किया था। इस समय कंपनी ने तीन वेरिएंट पेश किए थे। ये वेरिएंट है 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज। लेकिन आसुस ने उस समय इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट नहीं लॉन्‍च किया था। कंपनी के अनुसार ज़ेनफोन 5ज़ेड का सबसे पावरफुल वेरिएंट 30 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।

कीमत की बात करें तो जेनफोन 5जेड का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। अन्‍य वेरिएंट की बात करें तो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपए में उपलब्‍ध है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपए में उपलब्‍ध है। यहां कंपनी ऑफर भी दे रही है। जेनफोन 5जेड का कोई भी वेरिएंट खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट का मोबाइल प्रोटेक्शन 499 रुपये में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2246 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। स्टोरेज 256 जीबी तक की है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

Latest Business News