A
Hindi News पैसा गैजेट आसुस ने लॉन्‍च किया फास्‍ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ 9.7 इंच का जेनपैड 3S 10 LTE टैबलेट

आसुस ने लॉन्‍च किया फास्‍ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ 9.7 इंच का जेनपैड 3S 10 LTE टैबलेट

आसुस ने 9.7 इंच वाला जेनपैड 3S 10 LTE टैबलेट लॉन्‍च किया है। इसमें न केवल पुराने वैरिएंट के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर है बल्कि बैटरी भी ज्‍यादा दमदार है।

आसुस ने लॉन्‍च किया फास्‍ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ 9.7 इंच का जेनपैड 3S 10 LTE टैबलेट- India TV Paisa आसुस ने लॉन्‍च किया फास्‍ट प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ 9.7 इंच का जेनपैड 3S 10 LTE टैबलेट

नई दिल्‍ली। आसुस ने जेनपैड 3S 10 LTE (Z500KL) टैबलेट लॉन्‍च किया है। इस टैबलेट में 4G LTE सपोर्ट भी है। इसमें न केवल पुराने वैरिएंट के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर है बल्कि बैटरी भी ज्‍यादा दमदार है। इस टैबलेट की कीमत 1,799 मलेशियन रैंड (करीब 28,000 रुपये) है। इसके साथ ग्राहकों को प्रोटेक्टिव कवर और कस्टम स्टैंड भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ Huawei Honor 6X, दो रियर कैमरे वाला यह स्‍मार्टफोन है सबसे सस्‍ता

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • आसुस जेनपैड 3S 10 LTE (Z500KL) में 9.7 इंच का QXGA (2048×1536 पिक्सेल) डिस्प्ले है।
  • यह ट्रू2लाइफ प्लस तकनीक और मल्टी टच सपोर्ट के साथ आता है।
  • डिवाइस में 1.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्सा-कोर चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 GPU इंटिग्रेटेड है। इंटरनल स्टोरेज 32GB है।
  • हालांकि, आसुस हमेशा के लिए 5GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त दे रही है।
  • इसके अलावा गूगल ड्राइव पर 100GB स्टोरेज 2 साल के लिए मुफ्त मिलेगी।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

कैमरा और बैटरी

  • आसुस जेनपैड 3S 10 LTE (Z500KL) में 8MP का कैमरा है।
  • इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 5MP है और यह 1080 पिक्सेल रिजोल्यूशन का वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
  • यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 7800 mAH की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
  • कंपनी का दावा है कि बैटरी लाइफ करीब 16 घंटे की है।

यह भी पढ़ें : बीएसएनएल के तीन नए प्रीपेड प्लान, 26 रुपए में 26 घंटों तक कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

आसुस जेनपैड 3S 10 LTE (Z500KL) के अन्‍य फीचर्स

  • एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर और कैप सेंसर इस डिवाइस का हिस्सा हैं।
  • कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, ग्लोनऐस और एजीपीएस शामिल हैं।
  • यह टैबलेट स्लेट ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसका वजन 490 ग्राम है।
  • टैबलेट का डाइमेंशन 242.3×164.2×6.75 मिलीमीटर है।
  • इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Latest Business News