A
Hindi News पैसा गैजेट Asus ने 49,999 रुपए में लॉन्‍च किया ZenFone AR, लॉन्‍चिंग ऑफर में मिल रहा है ये सब

Asus ने 49,999 रुपए में लॉन्‍च किया ZenFone AR, लॉन्‍चिंग ऑफर में मिल रहा है ये सब

Asus ने भारतीय बाजार में नया स्‍मार्टफोन Asus ZenFone AR लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसी साल सीईएस 2017 में इस फोन को पहली बार दुनिया के सामने शोकस किया था।

Asus ने 49,999 रुपए में लॉन्‍च किया ZenFone AR, लॉन्‍चिंग ऑफर में मिल रहा है ये सब- India TV Paisa Asus ने 49,999 रुपए में लॉन्‍च किया ZenFone AR, लॉन्‍चिंग ऑफर में मिल रहा है ये सब

नई दिल्‍ली। Asus ने भारतीय बाजार में नया स्‍मार्टफोन ZenFone AR लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसी साल कैलीफोर्निया इलेक्‍ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2017 में इस फोन को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। यह फोन 8 जीबी रैम से लैस है, इसके अलावा यह फोन गूगल टैंगो ऑग्युमेंटेड (एआर) प्लेटफॉर्म के साथ-साथ गूगल डेड्रीम वर्चुअल रियलिटी (वीआर) प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 49,999 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री गुरुवार को दोपहर 4 बजे से ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। लॉन्‍चिंग ऑफर के तहत फोन पर कई खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

फ्लिपकार्ट पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से लॉन्‍च हुए ZenFone AR के लिए खास ऑफर दिए जा रहे हैं। ग्राहक इस फोन के साथ गूगल डेड्रीम व्यू वीआर ले सकते हैं। यहां पर ऑफर के तहत डेड्रीम व्‍यू वीआर पर 2,500 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा जियो की ओर से 100 जीबी अतिरिक्त डेटा और प्राइम सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा डेटा को 309 रुपए या इससे ऊपर के रिचार्ज पर 10 जीबी तक का अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। यह ऑफर 10 रीचार्ज तक मार्च 2018 तक लिया जा सकता है।

ZenFone AR के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.7 इंच सुपर एमोलेड क्वाडएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440×2560 पिक्सल है। Asus ZenFone AR में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। फोन में 8 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी की है। अब बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Latest Business News