A
Hindi News पैसा गैजेट Asus ने Zenfone Max Pro M1 का 6GB वैरिएंट किया लॉन्‍च, 14,999 रुपए में सिर्फ Flipkart पर होगा उपलब्‍ध

Asus ने Zenfone Max Pro M1 का 6GB वैरिएंट किया लॉन्‍च, 14,999 रुपए में सिर्फ Flipkart पर होगा उपलब्‍ध

ताइवान की कंपनी आसुस ने शुक्रवार को जेनफोन मैक्स प्रो (एम1) का 6जीबी वैरिएंट लांच किया, जो कि 26 जुलाई से 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

ASUS-Zenfone-Max-Pro-M1- India TV Paisa ASUS-Zenfone-Max-Pro-M1

नई दिल्ली ताइवान की कंपनी आसुस ने शुक्रवार को जेनफोन मैक्स प्रो (एम1) का 6जीबी वैरिएंट लांच किया, जो कि 26 जुलाई से 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन के नए वैरिएंट में कैमरा में सुधार किया गया है और इसमें 16 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ड्यूअल सिम वाले इस फोन में 5.5 इंच का एफएचडी डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी है।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। जेनफोन मैक्स प्रो (एम1) 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

इस हैंडसेट को भारतीय बाजार में अप्रैल में लांच किया गया था और इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट की 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। कंपनी ने बताया कि नया वेरिएंट एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Latest Business News