नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का इससे बढि़या मौका शायद ही मिले। क्योंकि ताइवान की कंपनी आसुस ने अपनी जेनफोन सीरीज के 3 मैक्स 5.2 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी का यह फोन 10,999 रुपए में उपलब्ध था। लेकिन कंपनी ने अब इसकी कीमत 1000 रुपए घटा दी है। अब यह फोन 9999 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील जैसी किसी भी बड़ी ईकॉमर्स साइट से इस फोन को खरीद सकते हैं। वहीं देश भर में मौजूद कंपनी के स्टोर्स में भी यह फोन नई कीमत के साथ उपलब्ध है।
फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसकी 4100 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी फोन को पावर बैकअप देने के साथ ही रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान करती है। इस प्रकार आप इस फोन की बैटरी से अपने दूसरे डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट या पावर बैक को भी चार्ज कर सकता है। असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ZenFone 3 Max स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल का है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम से लैस है। इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास इस मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया
Latest Business News