A
Hindi News पैसा गैजेट आर्कोस ने लॉन्‍च किया 133 Oxygen टैबलेट, 10000 mAh की बैटरी से है लैस

आर्कोस ने लॉन्‍च किया 133 Oxygen टैबलेट, 10000 mAh की बैटरी से है लैस

आर्कोस ने 13.3 इंच डिस्प्ले वाले 133 ऑक्सीजन टैबलेट को पेश किया। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका पावर बैकअप है। इसमें 1000 mAh की बैटरी उपलब्‍ध कराई है।

आर्कोस ने लॉन्‍च किया 133 Oxygen टैबलेट, 10000 mAh की बैटरी से है लैस- India TV Paisa आर्कोस ने लॉन्‍च किया 133 Oxygen टैबलेट, 10000 mAh की बैटरी से है लैस

नई दिल्‍ली। मशहूर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और टेक्‍नोलॉजी कंपनी आर्कोस ने एक दमदार टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने जमर्नी के बर्लिन में हुए आईएफए ट्रेड शो में इस 13.3 इंच डिस्प्ले वाले आर्कोस 133 ऑक्सीजन टैबलेट को पेश किया। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका पावर बैकअप है। इसमें कंपनी ने 1000 एमएएच की बैटरी उपलब्‍ध कराई है। कंपनी के मुताबिक यह टैबलेट नवंबर के दौरान ग्‍लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस टैबलेट की कीमत 179.99 यूरो (करीब 13,400 रुपए) होगी।

Intex ने लॉन्च किया आईबडी इन-7डीडी01 टैबलेट, कीमत 4,799 रुपए

ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स

TOP TEN TABLETS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • आर्कोस के इस टैबलेट में 13.3 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। यह टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • आर्कोस 133 ऑक्सीजन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर रॉकचिप आरके3368 सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस टैबलेट में 2 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • डिवाइस में 10000 एमएएच की बैटरी है और इसका वज़न 1.17 किलोग्राम है।

Latest Business News