नई दिल्ली। हम अपने फोन को प्यार करते हैं और उससे भी ज्यादा सोशल एप्स को, जो हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। आसान शब्दों में कहे तो, हर एप के लिए हमें हर बार एक जैसा ही जटिल काम करना पड़ता है। सोचिए अगर हामरी सारी पसंदीदा एप्स केवल एक ही एप में मर्ज हो जाएं तो क्या होगा। इससे हमारा जीवन थोड़ा आसान हो जाएगा। यह में मल्टीपल एप्स को अपडेट करने से भी बचाएगा।
बेस्टन इंडिया ने एक ऐसे ही सेंट्रलाइज्ड एप प्लेटफॉर्म की पहचान की है और कंपनी ने महीनों की मेहनत के बाद इसे तैयार करने में सफलता पाई है। इस एक एप की मदद से यूजर्स सोश्लाइजिंग, कम्यूनिकेटिंग, क्रेएटिंग कंटेंट, एंटरटेनमेंट और मोनेटाइजिंग सभी कुछ कर सकते हैं।
गहन रिसर्च, डाटा कलेक्शन और स्मूथ यूआई की डिजाइन के बाद बेस्टन इंडिया ने एक वर्चुल प्लेटफॉर्म एप्स का बाप को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस प्लेटफॉर्म पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। कंटेंट क्रिएशन की बात करें तो यहां शॉर्ट वीडियो से लेकर इंस्टैंट चैटिंग मैसेंजर तक उपलब्ध है। गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध एप्स का बाप न केवल यूजर फ्रेंडली है बल्कि कई मायनों में यह यूजर-लविंग भी है।
एप्स का बाप प्लेटफॉर्म को प्रत्येक सोशल नीड को समाहित कर तैयार किया गया है। यह सभी क्षेत्रों और विचारधाराओं के लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाता है। 18 मार्च को एप्स का बाप एप को टीवी जगत के कलाकार जय भानुशाली द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
Holi Offer: होली पर घर जाने के लिए सस्ते में मिलेंगे हवाई टिकट, जानिए पूरे ऑफर्स
Reliance Jio के इस प्लान में साल भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डेटा
SBI में सुकन्या खाता खोलकर संवारें अपनी बिटिया का भविष्य, घर बैठे अपनाएं ये प्रोसेस
Latest Business News