फॉर्चून पत्रिका ने कहा है कि पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है। यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए ओएलईडी स्क्रीन की प्रौद्योगिकीय जटिलता के कारण हो रहा है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।
फॉर्चून ने प्रौद्योगिकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा है, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की प्रौद्योगिकी जटिलता बढ़ गई है।”
Latest Business News