12 सितंबर को एप्पल ईवेंट में लॉन्च हो सकते हैं 3 नए आईफोन, पहली बार मिल सकती है डुअल सिम की सुविधा
कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में कंपनी 12 सितंबर को एप्पल ईवेंट आयोजित करेगी।
नई दिल्ली। एप्पल हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में अपना एनुअल ईवेंट आयोजित करने जा रहा है। कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने ऐप्पल पार्क कैंपस में कंपनी 12 सितंबर को एप्पल ईवेंट आयोजित करेगी। कंपनी ने इसके लिए इंविटेशन जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस ईवेंट में कंपनी इस बार कौन से नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी इससे खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी आईफोन के तीन नए मॉडल को पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी आईफोन एक्स का एडवांस वर्जन आईफोन एक्सएस, एक्स प्लस के साथ आईफोन का किफायती वर्जन लॉन्च कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक आईफोन एक्सएस में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं एक्सप्लस में 6.5 इंच का ओलेडे पैनल मिल सकता है। ऐप्पल का तीसरा मॉडल किफायती हैंडसेट होगा इसमें आपको 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है। नए आईफोन में भी आईफोन एक्स की तरह नॉच और एज-टू-एज डिस्प्ले मिल सकता है।खास बात यह है कि एप्पल इस बार डुअल सिम वाला फोन भी लॉन्च कर सकती है।
सबसे बड़ा आईफोन हो सकता है लॉन्च
6.5 इंच वेरिएंट कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा। 5.8 इंच वेरिएंट का कोडनेम है D32। हैंडसेट में प्रोसेसर और कैमरा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐप्पल के तीसरे किफायती वेरिएंट का कोडनेम है N84। यह वेरिएंट दिखने में Apple iPhone X की तरह होगा और ग्राहक इस वेरिएंट को कई कलर वरिएंट में खरीद पाएंगे। यह स्मार्टफोन 6.1 इंच की ओलेडे नहीं बल्कि एलसीडी स्क्रीन के साथ आएगा।
पहली बार डुअल सिम हो सकता है आईफोन
इस बार माना जा रहा है कि पहली बार आईफोन डुअल सिम के साथ आ सकता है। संभावना है कि तीन में से कम से कम एक मॉडल में डुअल-सिम कनेक्टिविटी हो। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नए आईफोन में यूजर मेल और कलेंडर की तरह कटेंट को साइड-बॉय-साइड देख सकेंगे।