कर्नाटक सरकार ने फरवरी में एप्पल इंक के बैंगलुरु में शुरुआती विनिर्माण शुरू करने के प्रस्ताव की जानकारी दी थी। इन फोन का विनिर्माण ताइवान की ओईएम विस्ट्रॉन शहर के पीन्या में एप्पल के लिए इन फोनों का विनिर्माण करेगी। कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने 30 मार्च को कहा था कि एप्पल एक महीने से भी कम समय में हाईएंड आईफोन की असेंबलिंग शुरू करेगी। इससे वह तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी पैठ जमा सके।
स्मार्टफोन बाजार नोटबंदी के प्रभाव से उबरा, पहली तिमाही में 4.7 प्रतिशत बढ़ा
Latest Business News