Apple ने शुरू की मेड इन इंडिया iPhone की बिक्री, कीमत सिर्फ 27200 रुपए
Apple ने भारत में मेड इन इंडिया आईफोन (iPhone) की बिक्री शुरू कर दी है। iPhone SE 32 GB फोन की कीमत 27200 रुपए तय की गई है।
![Apple ने शुरू की मेड इन इंडिया iPhone की बिक्री, कीमत सिर्फ 27200 रुपए Apple ने शुरू की मेड इन इंडिया iPhone की बिक्री, कीमत सिर्फ 27200 रुपए- India TV Paisa](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2017/05/iphone-se-32gb-made-in-india-860x508.webp)
नई दिल्ली। Apple ने भारत में मेड इन इंडिया आईफोन (iPhone) की बिक्री शुरू कर दी है। हालांकि, ट्रायल रन के तौर पर ये बिक्री की जा रही है। आईफोन एसई की ये लिमिटेड यूनिट्स फिलहाल कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर ही मिलेंगी। इनकी कीमत 27,200 रुपए तय की गई है। आपको बता दें कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत करने के बाद एप्पल ने यहां असेंबल किए गए आईफोन की बिक्री शुरू की है।
शुरू हुई बिक्री
एप्पल ने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि कंपनी बेंगलुरु में आईफोन एसई का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। अगर सूत्रों की मानें तो आईफोन एसई की भारत में बिक्री शुरू हो चुकी है। देश के कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर यह 2 मई से ही मिलना शुरू हो गया है।यह भी पढ़े: Q1 में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना Apple iPhone-7, 3 महीने में बिके 2.15 करोड़ फोन
चुनिंदा स्टोर्स पर ही मिलेगा मेड इन इंडिया आईफोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल भारत के कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर आईफोन एसई बेच रहा है। इन फोन को भारत में ही असेंबल किया गया है। लिमिटेड यूनिट्स ही तैयार की गई हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक बिक्री को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है।यह भी पढ़ें: iPhone 5S को 15,000 रुपए में बेचेगी Apple, एंड्रॉयड बनाने वाली दिग्गज कंपनियों को देगी टक्कर
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
क्या है खासियत
मेड इन इंडिया आईफोन एसई 32 जीबी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आ रहा है। बॉक्स पर डिजाइन्ड बाय एप्पल इन कैलिफोर्निया, असेंबल्ड इंडिया लिखा गया है। फोटो के मुताबिक इसकी कीमत सभी कर सहित 27,200 रुपए है। सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु में आईफोन एसई की मैन्युफैक्चरिंग अप्रैल में शुरू हो गई थी। ये यूनिट एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर विस्ट्रोन कॉर्प ने एसेंबल की हैं।सावधान! आपके घर के स्मार्ट TV, iPhone और एंड्रॉयड डिवाइस कर रहे हैं जासूसी, विकिलिक्स ने किया खुलासा