A
Hindi News पैसा गैजेट Apple ने की भारत में दिवाली गिफ्ट की घोषणा, iPhone 11 खरीदने पर मिलेगा 15,000 का एयरपॉड्स फ्री

Apple ने की भारत में दिवाली गिफ्ट की घोषणा, iPhone 11 खरीदने पर मिलेगा 15,000 का एयरपॉड्स फ्री

एप्पल 13 अक्टूबर को होने वाले एक डिजिटल इवेंट के दौरान आईफोन 12 सीरीज पर से पर्दा उठाने की तैयारी कर चुका है। नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 16 या 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे।

Apple’s Diwali gift, Get free AirPods with every iPhone 11 purchase- India TV Paisa Image Source : TWITTER Apple’s Diwali gift, Get free AirPods with every iPhone 11 purchase

नई दिल्ली। आईफोन निर्माता एप्‍पल ने भारत में अपने उपभोक्‍ताओं के लिए दिवाली गिफ्ट की घोषणा की है। एप्पल स्टोर ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहकों को मुफ्त में एअरपॉड्स देगी। एप्पल ने जो एअरपॉड देने की बात कही है वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है। साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है।

एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा। भारत में आईफोन 11 को 53,400 रुपए की डिस्‍काउंटेड कीमत पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है, जिसके साथ एप्‍पल एयरपॉड्स फ्री दिए जा रहे हैं।  एप्‍पल एअरपॉड्स की कीमत 14,900 रुपए से शुरू होती है। 6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है।

आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो का प्री-ऑर्डर 16 अक्टूबर से

एप्पल 13 अक्टूबर को होने वाले एक डिजिटल इवेंट के दौरान आईफोन 12 सीरीज पर से पर्दा उठाने की तैयारी कर चुका है। नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 16 या 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे।

इन फोन्स की शिपिंग हालांकि 23 या 24 अक्टूबर से शुरू होगी। चाइनीज लीकर कांग के मुताबिक आईफोन 12 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर 6 या 7 नवम्बर से शुरू होगा और इसकी शिपिंग 13 या फिर 14 नवम्बर से शुरू होगी। इसी तरह आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 नवम्बर को शुरू होगी और इसकी शिपिंग 20 या 21 नवम्बर से शुरू होगी। एप्पल आईफोन 12 सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च करने वाला है।

वनप्लस 26 अक्टूबर को लॉन्च करेगा 2 नए नॉर्ड स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर वनप्लस 26 अक्टूबर को 2 नए नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ये दो स्मार्टफोन-द नॉर्ड एन10 5जी और नॉर्ड एन100 हैं। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी की कीमत 400 डॉलर हो सकती है।

इस फोन में 6.49 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा और इसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड होगा। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 690 एसओसी चिप लगा है। यही चिप नॉर्ड 100 में भी लगा है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें 16एमपी का सेल्फी शूटर होगा, ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है।

ओप्पो ने सुपर कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन डिजाइन पेटेंट कराया

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने सुपर कर्व डिस्प्ले वाले एक स्मार्टफोन का डिजाइन पेटेंट कराया है। लेट्सगोडिजिटल के मुताबिक ओप्पो मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशंस ने सीएनआईपीए में 2019 के अंत में पेटेंट के लिए अर्जी दी थी और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।

पेटेंट डॉक्टूमेंट के मुताबिक ओप्पो ने चार अलग-अलग स्मार्टफोन डिजाइन पेटेंट कराए हैं। इन सब के डिस्प्ले कर्व में मामूली अंतर है। इससे पहले ओप्पो ने एक नए कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का पेटेंट कराया था, जिसमें स्लाइड मैकेनिज्म है और जो इसके डिस्प्ले को एक्सपैंड कर सकता है।

Latest Business News