नयी दिल्ली। iPhone बनाने वाले कंपनी Apple के सीईओ टॉम कुक ने कहा कि भारत और लैटिन अमेरिकी जैसे बाजारों में दो अंकों की मजबूत वृद्धि की मदद से जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई, जो एक रिकॉर्ड है। एपल ने जून 2021 तिमाही में 21.7 अरब डॉलर की शुद्ध आय हासिल की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 11.2 अरब डॉलर था।
इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 59.6 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। ये वैश्विक आंकड़े हैं और अलग-अलग देशों के आधार पर वित्तीय आंकड़े पेश नहीं किए। कुक ने वित्तीय आंकड़ों की घोषणा के मौके पर कहा कि एपल ने उत्पाद और सेवा श्रेणियों और हर भौगोलिक क्षेत्र में दोहरे अंकों में आय वृद्धि हासिल की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जून तिमाही में 81.4 अरब डॉलर आय का नया रिकॉर्ड बनाया, पिछले साल के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है और हमारे ज्यादातर बाजारों ने दो अंकों में वृद्धि हासिल की, और खासतौर से भारत, लैटिन अमेरिका और वियतनाम जैसे उभरते बाजारों में जोरदार वृद्धि देखी गई।’’
एयरटेल के प्रीपेड प्लान 60% तक महंगे
देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी भारती ऐयरटल ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने प्रीपेड प्लान की दरों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी का अब तक सबसे सस्ता मासिक वैलिडिटी प्लान 49 रुपये से शुरू होता था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी दर को बढ़ाकर 79 रुपये कर दिया है। कंपनी के अनुसार दरों में यह बढ़ोत्तरी कल यानि गुरुवार से लागू होगी। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहकों को दोगुने डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट मिलेंगे। एयरटेल ने कहा, ‘‘यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है। शुरुआती रिचार्ज पर एयरटेल ग्राहक अब अपने खाते की शेष राशि की चिंता किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं।’’
Latest Business News