एप्पल iPhone7 में होगा 3.5mm ऑडियो जैक
Leaked pictures have revealed that Apple iPhone7 to have 3.5mm audio jack.
नई दिल्ली: एप्पल के वर्ष 2017 में आने वाले आईफोन 7 (iPhone7) के फीचर्स से जुड़ी आए दिन खबरें आ रही हैं। इस फोन एक तस्वीर लीक हुई है जिसके मुताबिक इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जाएगा। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि आईफोन को पतला बनाने के लिए इसमें यह जैक नहीं होगा। और यह भी बताया जा रहा था कि कंपनी लाइटनिंग केबल बेस्ड और ब्लूटूथ इनबेल हेडफोन पर भी काम कर रही है।
न्यूजरील की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर के मुताबिक आईफोन 7 में 4.7 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होने वाला है साथ ही तस्वीर में फोन का सर्किट बोर्ड दिखाया गया है। इस तस्वीर में 3.5 एमएम जैक भी दिखाया गया है। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड लाइटनिंग पोर्ट भी होगा। तस्वीर में आईफोन 7 के सर्किट बोर्ड की तुलना आईफोन 6 से की गई है।
तस्वीरों में देखिए आईफोन एसई
iPhone 5SE
पिछले रिपोर्ट में सामने आए थे ये बदलाव
ऑनलाइन मैगजीन 9to5mac पर उपलब्ध एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपने एल्यूमिनियम केस के बजाय ग्लास बॉडी का भी इस्तेमाल कर सकती है। वहीं इस बार एप्पल आईफोन AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन पैनल के साथ आएगा। हालांकि एप्पल के आने वाले इस डिवाइस के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है।
इस साल 2016 में एप्पल आईफोन7 के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। अभी एप्पल की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन में भी कंपनी एमोलेड डिस्पले दे सकती है। वहीं सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017 में पेश होने वाले इस फोन के भी डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत में नहीं बिकेंगे सस्ते रिफर्बिश्ड iPhone
यह भी पढ़ें- Apple के iPhone SE पर मिल रहा है 3000 रुपए का डिस्काउंट