A
Hindi News पैसा गैजेट एप्पल iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग लागत केवल 10,660 रुपए

एप्पल iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग लागत केवल 10,660 रुपए

Apple iPhone SE will be available from next week. Price of this phone in India is 39,000 rupees. Reports reveals it manufacturing cost i.e only 10,660 rupees

Revealed: 10,660 रुपए है Apple iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट, स्टोरेज से कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा- India TV Paisa Revealed: 10,660 रुपए है Apple iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट, स्टोरेज से कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा

नई दिल्ली: एप्पल की ओर से हाल में लॉन्च किया गए आईफोन एसई की बिक्री अगले हफ्ते भारत में शुरू होने जा रही है। इससे पहले 13 देशों में कंपनी की ओर से इस फोन की बिक्री शुरू की जा चुकी है। यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे सस्ता आईफोन है। भारत में इसकी कीमत  39,000 रुपए के करीब होगी। लेकिन यह बात जानकार शायद आप हैरान रह जाएंगे कि 39000 रुपए में बिकने वाले इस आईफोन को बनाने की लागत मैन्युफैक्चर्र के लिए केवल 10600 रुपए है।

IHS रिसर्च की ओर से जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि एप्पल की ओर से हाल में लॉन्च किए गए आईफोन एसई को बनाने की लागत करीब 160 डॉलर है। डॉलर के मौजूदा रेट के हिसाब से यह कीमत करीब 10600 रुपए हुई। लेकिन भारत में यही फोन 16 जीबी वैरियंट में 39000 और 64 जीबी वैरियंत में 49000 रुपए में उपलब्ध होगा।

आईफोन एसई की देखें तस्वीरें

iPhone 5SE

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये है आईफोन एसई के पुर्जों की कीमत

इस रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि आईफोन एसई को बनाने में जो 4 इंच का कोरनिंग गौरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है उसकी कीमत महज 20 डॉलर है। यह आईफोन एसई में इस्तेमाल होने वाला महंगा पुर्जा है। इसके अलावा फोन में इस्तेमाल हुआ A9 प्रोसेसर की कीमत करीब 22 डॉलर है। सेल्युलर चिप की कीमत 15 डॉलर, बैटरी की कीमत केवल 2.15 डॉलर है।

स्टोरेज क्षमता से होता एप्पल को सबसे ज्यादा मुनाफा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा बड़ी स्टोरेज क्षमता वाले स्मार्टफोन में होता है। वो ऐसे कि 64 जीबी वैरियंट का फोन बनाने में कंपनी की लागत महज 10 डॉलर (650 से 700 रुपए) बढ़ती है। जबकि कंपनी इसको बाजार में 10000 रुपए महंगा बेचती है।

यह भी पढ़ें- एप्‍पल iPhone SE 64GB वैरिएंट मिलेगा 49,000 रुपए में

यह भी पढ़ें- iPhone SE vs iPhone 6s vs iPhone 6 में से कौन सा एप्‍पल स्‍मार्टफोन खरीदना होगा आपके लिए बेहतर

Latest Business News