A
Hindi News पैसा गैजेट अमेजन पर शुरू हुआ एप्‍पल आईफोन डिस्‍काउंट फेस्‍ट, सिर्फ 17,999 रुपए में मिल रहा है iPhone SE

अमेजन पर शुरू हुआ एप्‍पल आईफोन डिस्‍काउंट फेस्‍ट, सिर्फ 17,999 रुपए में मिल रहा है iPhone SE

यदि आप नया स्‍मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं और आप एप्‍पल आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो जल्‍दी ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया को खोलिए।

अमेजन पर शुरू हुआ एप्‍पल आईफोन डिस्‍काउंट फेस्‍ट, सिर्फ 17,999 रुपए में मिल रहा है iPhone SE- India TV Paisa अमेजन पर शुरू हुआ एप्‍पल आईफोन डिस्‍काउंट फेस्‍ट, सिर्फ 17,999 रुपए में मिल रहा है iPhone SE

नई दिल्‍ली। यदि आप नया स्‍मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं और आप एप्‍पल आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो जल्‍दी ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया को खोलिए। ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी ने 30 नवंबर से आईफोन फेस्‍ट की शुरुआत की है। अपने नए फोन के साथ ही साथ पुराने फोन की बिक्री बढ़ाने के लिए एप्‍पल ने अमेजन के साथ मिलकर भारी डिस्‍काउंट पर अपने फोन को बेचना शुरू किया है।

आईफोन एसई, जो कि पिछले साल मार्च में लॉन्‍च किया गया था, पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है और इसकी कीमत 18,000 रुपए से भी कम है। अमेजन ने एचडीएफसी बैंक के साथ भी गठजोड़ किया है, जिसके तहत एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्‍त प्रमोशनल ऑफर्स का लाभ यहां मिल रहा है।

हालांकि अमेजन ने कहा है कि आईफोन एक्‍स स्‍टॉक में वापस आ गया है लेकिन इसकी कुछ निश्चित संख्‍या ही सेल के लिए उपलब्‍ध है। आईफोन फेस्‍ट सेल के दौरान आईफोन एक्‍स पर कोई भी डिस्‍काउंट नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जो लोग आईफोन एक्‍स को डिस्‍काउंट पर खरीदना चाहते हैं, उन्‍हें इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस फोन को खरीदने पर एचडीएफसी बैंक का भी कोई ऑफर नहीं है।

आईफोन एसई की वास्‍तविक कीमत 25,000 रुपए है लेकिन आईफोन फेस्‍ट में अमेजन इंडिया ने आईफोन एसई (रोज गोल्‍ड) के 32जीबी वेरिएंट को 20,000 रुपए में बेचने के लिए रखा है। वहीं इसके 16जीबी वेरिएंट (स्‍पेस ग्रे) को 18,990 रुपए में लिस्‍ट किया गया है। एचडीएफसी बैंक के साथ आप इस पर 2000 रुपए का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट पा सकते हैं, इससे आईफोन एसई की प्रभावी कीमत 17,999 रुपए होगी।

अमेजन पर आईफोन एक्‍स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यहां ये 89,000 रुपए पर लिस्‍ट है। लेकिन आईफोन के अन्‍य नए वेरिएंट की कीमत में यहां कटौती की गई है। आईफोन 8 को 61,790 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि आईफोन 8 प्‍लस को यहां 69,389 रुपए में लिस्‍ट किया गया है। पिछले साल लॉन्‍च हुए आईफोन 7 को यहां 41,999 रुपए और आईफोन 7 प्‍लस को 54,999 रुपए में लिस्‍ट किया गया है।

आईफोन 6एस को यहां 36,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इन सभी फोन पर एचडीएफसी बैंक ऑफर के तहत 2000 रुपए के अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट पर खरीदा जा सकता है। आईफोन 6 को यहां 25,999 रुपए पर लिस्‍ट किया गया है।

Latest Business News