नई दिल्ली। एप्पल के हर आने वाले आईफोन को लेकर मोबाइल प्रेमियों के बीच काफी उत्सुक्ता होती है। इस बार भी नए आईफोन को लेकर पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स आ चुकी है। केजीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग शी कुओ का कहना है कि आने वाले समय में सभी प्रीमियम स्मार्टफोन में डुअल कैमरा एक जरूरी फीचर होगा और इसकी शुरुआत आईफोन 7 से होगी। आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच के डिस्प्ले स्क्रीन के साथ रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा।
मिंग शी कुओ ने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि आईफोन 7 प्लस के आने वाले टॉप मॉडल में डुअल कैमरा होगा। आप को बता दें कि उन्होंने बेस मॉडल के सिंग रियर कैमरे के साथ आने का ही दावा किया था। अब उनके अनुसार आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होगा और साथ ही सभी वेरिएंट्स में डुअल रियर कैमरा होगा और सिंगर कैमरा वेरिएंट का कोई विक्लप नहीं मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी तकनीकी जरूरतों को देखते हुए आईफोन 7 प्लस को 3 जीबी रैम देनी होगी।
9To5 Mac की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 7 की तुलना में आईफोन 7 प्लस की बिक्री ज्यादा होगी। कुओ का मानना है कि 2016 के अंतिम वित्त वर्ष में डुअल रियर कैमरे वाले आईफोन 7 प्लस की 20 से 30 मिलियन यूनिट्स बेची जा सकती हैं।
तस्वीरों में देखिए आईफोन एसई
iPhone 5SE
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लीक से जुड़ी एक और रिपोर्ट में सामने आया है कि 4.7 इंच के डिस्प्ले स्क्रीन वाले आईफोन 7 लगभग आईफोन 6एस जैसे ही होगा। वहीं दूसरी ओर आईफोन 7 प्लस स्मार्ट कनेक्टर के साथ आएगा। स्मार्ट कनेक्टर को पिछले साल 12.9 इंच आईपैड प्रो और 9.7 इंच आईपैड में दिया गयै था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नए फोन में 3.5एमएम जैक होगा या नहीं। पुरानी लीक हुई तस्वीर में डमी यूनिट सामने आई थी जिससे पता चला कि एप्पल इस बार अपने फोन के रियर से एंटिना बैंड हटा रही है। इस बैंड को फोन के किनारे पर दिया हुआ था।
Latest Business News