Apple के 4 नए स्मार्टफोन iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Apple ने मंगलवार को अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन्स iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को लॉन्च कर दिया। इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि iPhone 12 अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है।
न्यूयॉर्क: Apple ने मंगलवार को अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन्स iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को लॉन्च कर दिया। इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि iPhone 12 अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। Apple ने इस स्मार्टफोन को 5 कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया है। कंपनी के प्रोसेसर के बारे में दावा किया गया है कि यह अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है। कंपनी ने iPhone 12 की कीमत 799 डॉलर (58,680 रुपये) रखी है। इसके पहले इवेंट की शुरुआत में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने Apple के विभिन्न प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एप्पल वॉच, आईपैड, आईफोन और सिरी के बारे में जानकारी दी।
आईफोन 12 की खासियतें
आईफोन 12 को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने अब तक का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन बताया है। आईफोन 12 के साथ 5जी का सपोर्ट भी मिलेगा और इस सुविधा के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। 5जी के लिए एप्पल ने अमेरिका में वेरिजॉन के साथ साझेदारी की है। आईफोन 12 के 5जी की स्पीड 4GBPS होगी। इसकी अपलोडिंग के बारे में कहा जा रहा है कि 200 GPBS होगी। इस फोन को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। Phone 12 के कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। खास बात यह है कि आईफोन 12 के सभी मॉडल में नाइट मोड मिलेगा।
Super Retina XDR Display से लैस है iPhone 12
कंपनी का दावा है कि यह फोन अब तक का सबसे पावरफुल फोन है और इसकी ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर है। iPhone 12 में सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले (Super Retina XDR Display) है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे ड्यूरेबल और बेस्ट स्क्रीन है। कंपनी ने कहा है कि आईफोन की डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 का सपोर्ट मिलेगा। Apple के इस फोन में वायरलस चार्जिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट की सुविधा दी गई है। आईफोन 12 में ए-14 बायोनिक प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है। एप्पल ने कहा है कि इस प्रोसेसर की स्पीड ए-13 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। iPhone 12 की कीमत हाल में लॉन्च हुए एप्पल के कई स्मार्टफोन्स से कम 799 डॉलर (58,680 रुपये) तय की गई है।
आईफोन 12 मिनी भी लॉन्च, कीमत 699 डॉलर
कंपनी ने इस मौके पर आईफोन 12 मिनी को भी लॉन्च किया। इस फोन में 5.4 इंच की डिस्प्ले है। यह दुनिया का सबसे पतला और छोटा 5जी स्मार्टफोन है। इसमें आईफोन 12 के सभी फीचर्स मिलेंगे। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और नाइट मोड की सुविधा भी मिलेगी। आईफोन 12 मिनी की कीमत 699 डॉलर (51,337 रुपये) है।
iPhone 12 pro की कीमत और खासियतें
एप्पल के iPhone 12 pro में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इस फोन की बॉडी स्टेनलेस स्टील और ग्लास की है। इसे आईपी 68 रेटिंग मिली है यानी यह फोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। iPhone 12 pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसमें सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसमें भी ए-14 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के कैमरे के साथ डीप फ्यूजन भी मिलेगा। iPhone 12 pro में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा और साथ ही 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। इस फोन की कीमत 999 डॉलर (लगभग 73000 रुपये) रखी गई है।
iPhone 12 PRO Max की कीमत और खासियतें
iPhone 12 PRO Max में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा और सभी लेंस 12 मेगापिक्सल के होंगे। कैमरे के साथ एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी और 60 फ्रेम प्रति सेंकेंड की दर से के वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकेगी। यह आईफोन Lidar सेंसर से लैस है और इस सेंसर की मदद से आप किसी चीज को स्कैन कर सकेंगे। यह काफी हद तक एक्सरे जैसा है। इसके साथ लो लाइट में भी ऑटो फोकस मिलेगा। iPhone 12 PRO Max की कीमत कंपनी ने 1,099 डॉलर (लगभग 80,600 रुपये) तय की है।
भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमत
भारत में Apple iPhone 12 और iPhone 12 mini को क्रमश: 79,900 रुपये और 69,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, iPhone 12 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये और 12 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई है।
होम पॉड मिनी भी हुआ लॉन्च
इस इवेंट में होम पॉड मिनी की भी लॉन्चिंग हुई। होम पॉड मिनी की खासियतों में इसकी फैब्रिक बॉडी और मजबूत सिक्यॉरिटी शामिल हैं। होम पॉड मिनी के पास ले जाते ही आईफोन इससे कनेक्ट हो जाएगा। साथ ही इसे एप्पल सिरी का भी सपोर्ट मिलेगा। यह स्पीकर आईफोन को खोजन में भी सक्षम है जो इसे और खास बनाता है। इस स्पीकर से लाइट्स को ऑपरेट किया जा सकता है और इससे आप दरवाजे के लॉक तक को कंट्रोल कर सकते हैं। एप्पल होम पॉड मिनी की कीमत 99 डॉलर है और इसकी बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी।