नई दिल्ली। आईफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। आईफोन बनाने वाली एप्पल ने लगातार घटती सेल्स को थामने के लिए दो महीने पहले लॉन्च हुए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत 16 फीसदी तक घटा दी हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 16जीबी स्टोरेज वाला आईफोन 6एस, जिसे 16 अक्टूबर को 62,000 रुपए में लॉन्च किया था। वह अब 52,000 रुपए से 55,000 रुपए के बीच उपलब्ध होगा। इसी प्रकार आईफोन 6एस और 6एस प्लस के सभी 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के वैरिएंट्स भी अब 15 से 16 फीसदी तक सस्ते मिलेंगे।
Apple products
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पहली बार लॉन्च के दो महीने में घटी कीमतें
आईफोन के इतिहास में पहली बार है जब लॉन्चिंग के सिर्फ दो महीने के भीतर दाम में इतनी बड़ी कटौती करनी पड़ी है। जानकारों के मुताबिक आईफोन 6एस और 6एस प्लस को कस्टमर्स का अधिक रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इसके पीछे मुख्य कारण इसकी कीमत भी है। क्योंकि पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 6 डिवाइस के मुकाबले 6एस और 6एस प्लस की कीमत बहुत ज्यादा है। कीमत में अधिक अंतर के चलते आईफोन 6 और 5 सीरीज के ग्राहकों ने फोन अपग्रेड करवाने में खास रुचि नहीं दिखाई। कंपनी ने नई सीरीज के फोन की कीमत 62 हजार रुपए से 92 हजार रुपए के बीच तय की थी। जो कि अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग और मिडिल ईस्ट में मिल रहे फोन के मुकाबले भी 14 से 16 हजार रुपए अधिक थी।
इसी महीने 50 फीसदी घटी हैं आईफोन 5एस की कीमत
इसी महीने कंपनी ने अपने आईफोन 5एस की कीमत घटाई है। यह फोन अब 24,999 रुपए में उपलब्ध है। नवंबर के मुकाबले यह इस फोन की आधी कीमत है। वहीं पिछले तीन महीने की बात की जाए तो यह आईफोन 5एस में तीसरी कटौती है। भारत में फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किए गए आईफोन से कंपनी को बड़ी उम्मीदें थीं। कंपनी ने अक्टूबर मे 3.20 लाख आईफोन इंपोर्ट किए थे। कंपनी को इस तिमाही में बेहतर सेल्स की उम्मीद थी। लेकिन नवंबर में घटती बिक्री के चलते एक महीने में ही आईफोन का इंपोर्ट 62 फीसदी तक घटकर 1.20 लाख हैंडसेट तक आ गया।
Latest Business News