A
Hindi News पैसा गैजेट आरकॉम को 531 करोड़ रुपए का नुकसान, कंपनी ने इन तीन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

आरकॉम को 531 करोड़ रुपए का नुकसान, कंपनी ने इन तीन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) को 531 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

Jio effect: आरकॉम को 531 करोड़ रुपए का नुकसान, कंपनी ने इन तीन कारणों को ठहराया जिम्मेदार- India TV Paisa Jio effect: आरकॉम को 531 करोड़ रुपए का नुकसान, कंपनी ने इन तीन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) को 531 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। कंपनी ने तीन कारकों को नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

इसका कारण बताते हुए आरकॉम ने कहा, “उद्योग में प्रतिस्पर्धा में अभूतपूर्व तीव्रता देखी गई। कंपनी द्वारा अपने लाभप्रद सीडीएमए कारोबार को पूरी तरह बंद करने के बाद की यह पहली संपूर्ण तिमाही रही, और इस दौरान परिशोधन और ब्याज व्यय में वृद्धि हुई है। 800 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम के पूंजीकरण के लिए उदारीकरण शुल्क के रूप में 278 करोड़ रुपए व्यय किए गए।”

  • समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 4,922 करोड़ रुपए रहा, जो कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5,142 करोड़ रुपए था।
  • आरकॉम ने बताया कि डेटा इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों की कुल संख्या 3.2 करोड़ रही, जिसमें 2.34 करोड़ 3जी और 4 जी ग्राहक समीक्षाधीन तिमाही के दौरान जुड़े।
  • कंपनी का कुल डेटा ट्रैफिक 93.7 अरब मेगाबाइट्स रहा, जोकि तिमाही आधार पर 10 फीसदी कम है।
  • कंपनी का कहना है कि ट्रैफिक में कमी का मुख्य कारण तेज प्रतियोगिता का बढ़ना है।

आइडिया सेलुलर को 478.9 करोड़ रुपए का नुकसान

  • चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आइडिया सेलुलर को 478.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
  • कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया, “भारतीय मोबाइल उद्योग ने अक्टूबर से दिसंबर 2016 की तिमाही में एक अभूतपूर्व व्यवधान देखा, जिसका मुख्य कारण क्षेत्र की नई कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए मुफ्त वॉयस और डेटा मुहैया कराना रहा।” कंपनी ने कहा कि मुफ्त प्रमोशन का सबसे ज्यादा असर मोबाइल डेटा के कारोबार पर पड़ा।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बयान में कहा गया, “आइडिया ने पहली बार मोबाइल डेटा के ग्राहकों में 55 लाख की कमी देखी है, जबकि हमारे पास मोबाइल डेटा के कुल ग्राहक 4.86 करोड़ है, जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान इनकी संख्या 5.41 करोड़ थी।”

Latest Business News