अमेजन पर चल रही सैमसंग फेस्ट सेल का आज दूसरा दिन, इन फोन पर मिल रहा है हैवी डिस्काउंट
अमेजन पर चल रहे सैमसंग फेस्ट में अपना पसंदीदा स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते हैं। यह सैमसंग फेस्ट अमेजन पर 24 जुलाई से शुरू हुआ है
नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश की दूसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर स्मार्टफोन की सेल चल रही है। अमेजन पर चल रहे सैमसंग फेस्ट में अपना पसंदीदा स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते हैं। यह सैमसंग फेस्ट अमेजन पर 24 जुलाई से शुरू हुआ है, वहीं यह सेल 26 जुलाई तक चलेगी। इस सैमसंग फेस्ट में सैमसंग अपने गैलेक्सी ऑन 7 प्रो, गैलेक्सी ऑन 5 प्रो, गैलेक्सी C7 प्रो, गैलेक्सी J5 और गैलेक्सी ऑन 8 आदि स्मार्टफोन की खरीदारी पर भारी डिस्काउंट के अलावा आप कई खास ऑफर्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : गैजेट्स पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर चल रही है 3 दिन की सेल
8,490 रुपए में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो
सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो स्मार्टफोन अमेजन के सैमसंग फेस्ट में 8490 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 11,190 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी इस पर 7,600 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर ब्लैक और गोल्ड दोनों ही कलर वैरिएंट्स पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का HD IPS डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सेल्स है। इसमें 1.2 GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, एड्रिनो 306, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
3000 mAh की बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 13MP का रियर कैमरा, LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर के साथ है और फ्रंट कैमरा 5MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS/ GLONASS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट है। इसका कुल माप 151.8 x 77.5 x 8.2 मिमी और वजन लगभग 172 ग्राम है।
यह भी पढ़ें : अगर आपको भी है चाइनीज स्मार्टफोन से परहेज, तो ये हैं 5 शानदार विकल्प
फेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी On5 प्रो की कीमत 7,190 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 प्रो स्मार्टफोन सैमसंग फेस्ट में सिर्फ 7,190 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 9,990 रुपए है और कस्टमर इसपर 6,444 रुपए का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सेल्स है। इसमें 1.3 GHz क्वाड कोर एक्सोनॉस 3475 प्रोसेसर, माली- T720 GPU, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें 2600 mAh की बैटरी है। साथ ही इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS/ GLONASS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट है। इसका कुल माप 7.2 x 14.2 x 0.9मिमी और वजन लगभग 150 ग्राम है।