नई दिल्ली। भले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लगी सेल खत्म हो गई हो और आप सस्ते में स्मार्टफोन की खरीदारी करने से चूक गए हैं तो आपके लिए यह मौका खास है। अब भी वनप्लस, लेनोवो और शाओमी के स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल रहे हैं। अमेजन पर दिवाली से पहले की सेल समाप्त हो गई है लेकिन इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स जारी हैं। अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ईएमआई पर इन स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।
इसके अलावा अमेजन शाओमी, वनप्लस और लेनोवो के स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके यह ई-कॉमर्स वेबसाइट आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रही है ताकि स्मार्टफोन खरीदने में आसानी हो सके।
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ BlackBerry Motion एंड्रॉयड स्मार्टफोन, 4GB रैम और 12MP कैमरे से है लैस
9,599 में मिल रहा है शाओमी रेडमी 4 का 64GB वैरिएंट
शाओमी रेडमी 4 का 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। जबकि अमेजन पर यह स्मार्टफोन 9,599 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है। फोन पर 9,499 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी है।
लेनोवो के8 नोट की खरीदारी आप 10,999 रुपए में कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन पर 9,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अटल पेंशन योजना में सरकार देगी 1000-5000 रुपए की गारंटीड पेंशन, मात्र 210 रुपए प्रति माह करना होगा जमा
वनप्लस 3टी स्मार्टफोन पर अमेजन ऑफर्स दे रही है। इसके 6GB रैम एवं 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अमेजन पर यह स्मार्टफोन 24,999 रुपए में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर 9,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
14,999 रुपये में लॉन्च हुआ Mi Max 2 के 4GB रैम व 32GB वैरिएंट को अमेजन से 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 9,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Latest Business News