Great Indian Sale: Amazon पर शुरू हुई बड़े डिस्काउंट वाली महासेल, ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर
अमेजन इंडिया ने 11 मई से अपनी ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale) शुरू कर दी है। सेल 14 मई को रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी।
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने 11 मई से अपनी ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale) शुरू कर दी है। सेल 11 मई की आधी रात से शुरू हुई है और 14 मई को रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। अमेजन की इस 4 दिनों की सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।
अमेजन ऐप पर मिल रहा 60 फीसदी तक का डिस्काउंट
अमेजन का ऐप इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस डिस्काउंट सेल में बड़ा फायदा होने जा रहा है। कंपनी ने ऐप के लिए कुछ खास ऑफर पेश किए है। जिनपर 60 फीसदी तक की छूट है। इसके अलावा 500 से अधिक की खरीदारी करने वालों को यात्रा से होटल बुकिंग पर 1000 रुपए की छूट मिलेगी। ऐप के जरिए खरीदारी करते हुए सिटीबैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को अतिरिक्त 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा। यह साइट पर सिटीबैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को मिल रहे 10 फीसदी कैशबैक से अतिरिक्त होगा। यह भी पढ़े:3 महीने से Amazon पर उपले बेचकर राजस्थान के पशुपालक कर रहे हैं मोटी कमाई, 120 रुपए प्रति दर्जन है कीमत
इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
अमेजन की सेल में स्मार्टफोन, एक्सेसरीज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। साथ ही, सैमसंग स्मार्टफोन्स पर 20 प्रतिशत, मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत, लेनोवो स्मार्टफोन्स पर 33 प्रतिशत और कूलपैड स्मार्टफोन्स पर 9 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही वनप्लस स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा फैशन प्रॉडक्ट्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स को भी अग्रेसिव कीमतों पर सेल में रखा गया है। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स बनाने वाली बड़ी कंपनी एलजी के प्रोडक्ट्स पर 20 फीसदी, फिलिप्स पर 30 फीसदी, वोल्टास पर कम से कम 25 फीसदी तक छूट के ऑफर्स हैं। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदारी का फायदा भी उठा सकते है। यह भी पढ़े: एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अमेजन लाया फ्रीटाइम ऐप, बच्चों के लिए बुक्स और वीडियो कंटेंट कराएगा उपलब्ध
ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर
अमेजन प्राइम मेंबर बनने से है फायदा
अमेजन प्राइम ग्राहकों को इस सेल में काफी फायदा होगा। उन्हें कई एक्सक्लूजिव ऑफर दिए जा रहे हैं जो बाकी ग्राहकों को नहीं मिलेंगे। उन्हें एक से दो दिन के अंदर फ्री शिपिंग का फायदा मिलेगा। उन्हें सभी ऑफर बाकी ग्राहकों से 30 मिनट पहले मिलेंगे। अमेजन प्राइम मेंबरशिप का चार्ज 499 रुपए सालाना है।
अमेजन पे (Amazon Play) भी दिलाएगा फायदा
अमेजन ने अपने ई-वॉलेट अमेजन पे के ग्राहकों को कई फायदे दिए हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन सेल के दौरान अमेजन पे रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों के पास 1 लाख रुपए हर घंटे जीतने का मौका होगा। इसके लिए अमेजन पे में कम से कम 500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जाहिर सी बात है कि अमेजन पे के जरिए पेमेंट में समय भी कम लगेगा। ऐसे में कोई ऑफर आपके हाथ से निकलने से बच जाएगा।