नई दिल्ली। आपने अपने फ्रेंड्स के साथ मौजमस्ती के पलों को कैद करने के लिए सेल्फी(Selfie) तो जरूर ली होगी। अब जल्द ही आप सेल्फी की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिपेंडेंट के मुताबिक ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन सेल्फी के जरिए पेमेंट से जुड़ी तकनीक को पेटेंट करवाने के लिए अर्जी दाखिल की है। हालांकि इस तकनीक का इस्तेमाल कब से शुरू होगा, इस बारे में अभी अमेज़न ने कुछ नहीं बताया है।
Let’s March: मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्काउंट
पासवर्ड जैसी सुरक्षित होगी सेल्फी
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि Selfie के माध्यम से पेमेंट का यह नया तरीका अधिक सुरक्षित बनाया गया है। यहां आपका सेल्फी खीचनी होगी, लेकिन यह प्रक्रिया किसी भी स्थिति में बेढ़गी या अटपटी नहीं होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द ही लोग अमेज़न पर भुगतान करने के लिए सेल्फी या छोटे वीडियो का प्रयोग खुद कर सकेंगेऍ इस तकनीक के तुलना फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से की जा रही है।
दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन
4g smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Unbreakable: गिरने से कभी नहीं टूटेगा मोटो एक्स फोर्स, रिटेल स्टोर्स पर भी शुरू हुई स्मार्टफोन की बिक्री
आईफोन के फिंगरप्रिंट जैसी प्रक्रिया
रिपोर्ट के मुताबिक यह तरीका कुछ ऐसा ही है जैसे आईफोन जैसे डिवाइसों में पिन टाइप करने की जगह फिंगरप्रिंट का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, Selfie से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने के लिए कहा जाएगा ताकि इससे पता चले कि सामने व्यक्ति स्वयं है न कि उसकी तस्वीर है। हालाँकि कुछ लोगों को ये तरीका थोडा अलग और बेढंगा लग सकता है, लेकिन कंपनी को ये तरीका ज्यादा बढ़िया लग रहा है. कंपनी ने सार्वजनिक जगह पर आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने को ‘बेढंगा’ नहीं माना है.
Latest Business News