नई दिल्ली। स्मार्टफोन फोन की दुनिया में कंपनियां अब स्क्रीन साइज या रैम और स्टोरेज से आगे बढ़कर कैमरा फीचर्स पर फोकस कर रही हैं। इस दौड़ में बाजी मारते हुए यूरोप की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने नया फोन फ्लैश लॉन्च किया है। इसमें एक, दो या तीन नहीं बल्कि पहली बार चार कैमरे दिए गए हैं। यानि कि दो कैमरे रियर में और दो सेल्फी कैमरे।
कैमरे के अलावा इस फोन की दूसरी खासियत इसका प्रोसेसर है। कंपनी ने पहली बार अपने फोन में डेका कोर यानि कि 10 कोर वाला प्रोसेसर दिया है। हालांकि अल्काटेल ने इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब
फोन का कैमरा है जबर्दस्त
अल्काटेल फ्लैश की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा फीचर है। इसके फ्रंट और रियर में डुअल कैमरा है। फोन के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। वहीं फ्रंट पैनल पर एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
ये हैं फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशंस
कैमरे के बाद इसकी दूसरी खासियत इसका प्रोसेसर है। डिवाइस में डेका-कोर यानि कि 10 कोर वाला मीडियाटेक हीलिया एक्स20 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन मार्शमैलो के साथ आएगा। फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
यह भी पढ़ें : 11,999 रुपए में लॉन्च हुआ फीचर पैक्ड Moto G5 स्मार्टफोन
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अल्काटेल ने इस फोन में 3 जीबी रैम दी है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्प होगा। फोन में पावर बैक अप के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Latest Business News