A
Hindi News पैसा गैजेट Alcatel ने 5 ट्रेंडी कलर्स में लॉन्‍च किया Pixi 4 पावर, 5000 mAh की बैटरी से है लैस

Alcatel ने 5 ट्रेंडी कलर्स में लॉन्‍च किया Pixi 4 पावर, 5000 mAh की बैटरी से है लैस

दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Alcatel ने भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए नया ट्रेंडी कलर्स वाला फोन लॉन्‍च किया है।

नई दिल्‍ली। दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Alcatel ने भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए नया ट्रेंडी कलर्स वाला फोन लॉन्‍च किया है। कंपनी के इस फोन का नाम पिक्‍सी 4 प्‍लस पावर है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, औरेंज, ग्रीन ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी पावर बैंक का भी काम करती है।

अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G फोन पिक्‍सी 4, कीमत 4,999 रुपए

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • Alcatel का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन से ज्यादा चलेगी।
  • फोन से लगातार 22 घंटे तक वाई-फाई के साथ ब्राउज़िंग की जा सकती है।
  • 14 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग और 5 दिन तक नॉन-स्‍टॉप म्यूज़िक प्ले कर सकते हैं।
  • फोन में 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo ने भारत में लॉन्‍च किया Z2 प्लस स्‍मार्टफोन, कीमत 17999 से शुरू

  • एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है।
  • डुअल सिम सपोर्ट वाला पिक्सी 4 प्लस पावर 3जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।
  • Alcatel का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
  • फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर हैं।
Display 5.5 Inch Internal Memory 8 GB
Resolution 1280 x 720p Camera 13 MP & 5 MP
OS Android 6.0 (Marshmallow) Battery 5000mAh
Ram 1 GB Technology 3G

Latest Business News