A
Hindi News पैसा गैजेट Airtel ने रखा क्‍लाउड कम्‍युनिकेशंस बाजार में कदम, कारोबारों को Airtel IQ नाम से देगी सर्विस

Airtel ने रखा क्‍लाउड कम्‍युनिकेशंस बाजार में कदम, कारोबारों को Airtel IQ नाम से देगी सर्विस

कंपनी ने इसे देश में तेजी से बढ़ते एंटरप्राइज संचार बाजार में उलट-फेर करने वाला उत्पाद बताते हुए कहा कि क्लाउड संचार का बाजार एक अरब डॉलर का हो गया है।

Airtel rolls out cloud-based communications platform Airtel IQ for biz- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Airtel rolls out cloud-based communications platform Airtel IQ for biz

नई दिल्‍ली। देश में दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को एयरटेल आईक्यू नाम की अपने एक नई सेवा के साथ भारत में तेजी से बढ़ते क्लाउड संचार बाजार में कदम रखने की घोषणा की है। कंपनी के अधिकारियों ने संवाददाताओं के साथ वीडिया कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि इस क्लाउड आधारित ओम्नी-चैनल संचार प्लेटफॉर्म एयरटेल आईक्यू से कंपनियों को समय पर एवं सुरक्षितत संचार के जरिए ग्राहकों से संबंध बनाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने इसे देश में तेजी से बढ़ते एंटरप्राइज संचार बाजार में उलट-फेर करने वाला उत्पाद बताते हुए कहा कि क्लाउड संचार का बाजार एक अरब डॉलर (73 अरब रुपये से अधिक) का हो गया है। इसमें साल दर साल 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है। कंपनी का कहना है कि एयरटेल आईक्यू की सेवाओं को अपनाने से उद्यमियों को अपने विभिन्न चैनलों के लिए अलग-अलग संचार-मंच की जरूरत नहीं रहेगी।

अधिकारियों ने कहा कि इसमें महज एक कोड के साथ संचार सेवाओं जैसे वॉयस, एसएमएस, आईवीआर को संचालित किया जा सकता है और यह एक एकीकृत प्लेटफॉर्म के जरिये डेस्कटॉप और मोबाइल पर डिजिटल लेनदेन सुलभ बनाता है।

कंपनी का कहना है कि स्वीगी, जस्टडायल, अर्बन कंपनी, हैवेल्‍स, डा.लाल पैथ लैब्स और रैपिडो जैसी कंपनियां इसका उपयोग कर रही हैं। इस सेवा की लागत कंपनियों द्वारा इसके उपभोग के स्तर पर निर्भर करेगी। भारती एयरटेल के मुख्य उत्पाद अधिकारी आदर्श नायर ने कहा कि एयरटेल में हमें ग्राहकों की समस्याएं हल करने की धुन रहती है और एयरटेल आईक्यू पासा पलटने वाले उत्पादों में से एक है।

Latest Business News