नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए एक खास पेशकश की है। कंपनी ने बताया कि 599 रुपए वाला मंथली प्लान खरीदने पर अब ग्राहकों को भारती एक्जा लाइफ इंश्योरेंस की ओर से 4 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस पेशकश के लिए दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
भारती एयरटेल ने सोमवार को एक नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है, जिसकी कीमत 599 रुपए है और इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान को खरीदने वाले ग्राहकों को भारती एक्जा लाइफ इंश्योरेंस की ओर से 4 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर भी दिया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि 599 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी 84 दिन की है और प्रत्येक रिचार्ज के साथ बीमा कवर की निरंतरता अपने आप तीन महीने के लिए आगे बढ़ती रहेगी। 18 से 54 वर्ष की उम्र वाले सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध जीवन बीमा कवर के लिए किसी भी तरह के पेपर वर्क या चिकित्सा जांच की आवश्यकता नहीं होगी और बीमा का प्रमाणपत्र तुरंत ही डिजिटल तरीके से जारी किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि ग्राहक के आग्रह पर बीमा की भौतिक कॉपी को उसके घर के पते पर भी भेजा जाएगा। बीमा लाभ लेने के लिए ग्राहक को पहले रिचार्ज के बाद एसएमएस, एयरटेल थैंक्स एप या एयरटेल रिटेलर के जरिये अपने आप को पंजीकृत करवाना जरूरी होगा।
भारती एयरटेल के सीईओ (दिल्ली-एनसीआर) वाणी व्यंकटेश ने कहा कि अपने ग्राहकों के लिए बीमा कवर का विस्तार करने पर हम बहुत खुश हैं, जिसे हमारे बीमा बंडल रिचार्ज के जरिये आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस इन्नोवेटिव पेशकश के लिए हम भारती एक्जा लाइफ इंश्योरेंस के साथ भागीदारी करने पर खुश हैं। कंपनी ने शुरुआत में यह सेवा दिल्ली सहित कुछ चुनिंदा राज्यों में की है। धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
Latest Business News