सिर्फ 69 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग, ये कंपनी लेकर आई बेशकीमती ऑफर
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक खास प्लान लेकर आई है जिसमें कंपनी बेहद कम कीमत में फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
नई दिल्ली। अनलिमिटेड कॉलिंग का प्रचलन रिलायंस जियो के आने के बाद से बाजार में खूब प्रचलित है। रिलायंस जियो ने तो अपने सभी प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा अनिवार्य कर रखी है। वहीं एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां भी अपने विभिन्न प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। ये प्लान अधिकतर डेटा पैक के साथ क्लब कर के पेश किए जाते हैं। जिनकी कीमतें ज्यादा होती है।
लेकिन देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक खास प्लान लेकर आई है जिसमें कंपनी बेहद कम कीमत में फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। आइए जानते हैं एयरटेल के इस प्लान के बारे में। एयरटेल की वेबसाइट पर इस प्लान के संबंध में जानकारी दी गई है। इस प्लान के तहत आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। यह सुविधा लोकल के साथ ही एसटीडी कॉलिंग पर भी लागू होगी। कंपनी के मुताबिक यदि आप रोमिंग पर हों तो भी आप अनलिमिटेड ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
अब जानते हैं कि इसकी कीमत क्या है। यह प्लान 69 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा इस पैक पर आपको 20 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। यानि कि आप 20 दिनों तक देश भर में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यह प्लान कुछ खास ग्राहकों को ही प्रदान किया गया है। ऐसे में जरूरी है कि आप 69 रुपए से रिचार्ज करवाने से पहले माय एयरटेल एप या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने नंबर पर एक्टिव प्लान के बारे में जरूर पता कर लें।
वैसे देखा जाए तो इसके मुकाबले जियो का भी एक प्लान मौजूद है। यह प्लान 49 रुपए का है। जिसमें आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही आपको 1 जीबी इंटरनेट भी प्रदान किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ऐसे में यह प्लान एयरटेल से बेहतर दिखाई देता है। लेकिन इसकी शर्त यह है कि इस प्लान के लिए आपको जियो फोन खरीदना पड़ेगा। क्योंकि यह प्लान सिर्फ जियो फोन के लिए ही है।