A
Hindi News पैसा गैजेट एयरटेल ने लॉन्च किए दो नए प्लान, पोस्टपेड यूजर्स 299 और 399 रुपए में उठा सकेंगे फायदा

एयरटेल ने लॉन्च किए दो नए प्लान, पोस्टपेड यूजर्स 299 और 399 रुपए में उठा सकेंगे फायदा

टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्लान लॉन्च करने की जंग जारी है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने 2 नए प्लान पेश किए हैं।

Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान, पोस्टपेड यूजर्स 299 और 399 रुपए में उठा सकेंगे फायदा- India TV Paisa Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान, पोस्टपेड यूजर्स 299 और 399 रुपए में उठा सकेंगे फायदा

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्लान लॉन्च करने की जंग जारी है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने 2 नए प्लान पेश किए हैं। यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। इसका फायदा यूजर्स 299 और 399 रुपए प्रति महीने देकर उठा सकते हैं। हालांकि, दोनों में से कोई भी प्लान अनलिमिटेड ऑफर के साथ नहीं है।

रोमिंग में इनकमिंग और 680 मिनट कॉलिंग मिलेगी फ्री

एयरटेल के नए 229 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान लेने पर पर हर महीने 680 मिनट लोकल या एसटीडी कॉल्स फ्री में कर सकेंगे। इसके अलावा 600 एमबी 4जी डाटा भी मिलेगा। वहीं 399 रुपए के प्लान में 765 मिनट लोकल या एसटीडी कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 जीबी 4जी डाटा फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं दोनों प्लान में देश भर में रोमिंग में इनकमिंग फ्री की सुविधा है। हालांकि, रोमिंग में आउटगोइंग कॉल के लिए पैसे खर्च करने होंगे। फ्री मिनट खत्म होने के बाद सभी आउटगोइंग कॉल की रेट 80 पैसे प्रति मिनट हो जाएगी।

499 रुपए में अनलिमिटेड प्लान

अनलिमिटेड फायदे के लिए एयरटेल का 499 रुपए का प्लान है। इसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है। इसके अलावा 3 जीबी 4जी डाटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लना के तहत भी रोमिंग में आउटगोइंग कॉल फ्री नहीं है। बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने जियो की टक्कर में 244 रुपए से लेकर 1,198 रुपए के प्लान पेश किए हैं। 244 रुपए के प्लान में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग है, 4 जी डाटा 70 जीबी है। इसमें प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 1 जीबी है प्लान की वैधता 70 दिनों की है।

Latest Business News