नई दिल्ली। रिलायंस जियो की आमद के बाद टेलिकॉम बाजार में मची हलचल का फायदा अभी भी ग्राहकों को मिलना जारी है। इसी क्रम में भारत की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने 4जी वाई-फाई हॉट-स्पॉट की कीमतों में भारी कमी कर दी है। अब यह हॉट-स्पॉट मात्र 999 रुपए में उपलब्ध होगा। अभी तक यह हॉट-स्पॉट 1500 रुपए में उपलब्ध था। कीमतों में यह कटौती जियोफाई की प्रतिस्पर्धा के चलते की गई है। पिछले कुछ महीनों पहले रिलायंस ने जियोफाई की कीमतों में 50 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 999 रुपए में बेचना शुरू किया था।
इस डिवाइस के जरिए आप अपने 4जी सिम को कई लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ जोड़ सकते हैं। कंपनी ने बयान जारी करके कटौती के बारे में बताया। कंपनी ने कहा कि यह पोर्टेबल इंटरनेट डिवाइस देशभर के सभी प्रमुख एयरटेल रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा अब ग्राहक इस प्रोडक्ट को अमेज़न इंडिया से भी खरीद सकेंगे। इस डिवाइस को चलाने के लिए एयरटेल सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आपको इसे भी मोबाइल फोन के सिम कार्ड की तरह रीचार्ज कराना होगा। अगर आपके इलाके में एयरटेल का 4जी नेटवर्क नहीं है तो डिवाइस अपने आप ही 3जी नेटवर्क पर स्विच कर जाएगा।
कंपनी ने दावा किया है कि यह डिवाइस एक वक्त पर 10 डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा बैटरी लाइफ 6 घंटे तक की होने का दावा है। भारती एयरटेल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजय पुरी ने कहा एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट से यूज़र को कई डिवाइस पर इंटरनेट का मज़ा मिलेगा। चाहे ग्राहक जहां भी हों, वे एयरटेल के तेज स्पीड वाले नेटवर्क का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा अब यह लुभावनी कीमत में आता है।
Latest Business News