A
Hindi News पैसा गैजेट एयरटेल ने 93 रुपए में पेश किया फ्री कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड प्‍लान, जियो को मिलेगी टक्‍कर

एयरटेल ने 93 रुपए में पेश किया फ्री कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड प्‍लान, जियो को मिलेगी टक्‍कर

कल ही एयरटेल ने अपनी टीवी एप को अपग्रेड किया है। अब कंपनी मात्र 93 रुपए रुपए में अनिलिमिटेड कॉलिंग वाला पैक लेकर आई है।

airtel- India TV Paisa airtel

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। कल ही एयरटेल ने अपनी टीवी एप को अपग्रेड किया है। अब कंपनी मात्र 93 रुपए रुपए में अनिलिमिटेड कॉलिंग वाला पैक लेकर आई है। यह पैक प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इस पैक के साथ कंपनी अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को रोमिंग में भी मुफ्त कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। हालांकि इस पैक की वैधता सिर्फ 10 दिनों की है। इस पूरी अवधि में ग्राहकों को कुल 1 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा।

एयरटेल ने यह प्‍लान रिलायंस जियो के 98 रुपए के पैक के बदले में पेश किया है। इस पैक में भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी। 14 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में कुल 140 एसएमएस मुफ्त है और इस्तेमाल करने के लिए 2.1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यहां दैनिक सीमा 0.15 जीबी की होगी। वैसे, 4जी स्पीड की सीमा पूरी हो जाने बाद जियो यूज़र 64 केबीपीएस की स्पीड में अनलिमिटेड डेटा पाएंगे।

इससे पहले एयरटेल ने हाल ही में 199 रुपये में एक नया प्रीपेड पैक पेश किया था। एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस और हर दिन 1 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलता है। 199 रुपये वाले इस पैक की वैधता 28 दिन है। यह पैक रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले पैक के जवाब में है जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों तक 1.2 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट मिलता है।

Latest Business News