नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरसेल (Aircel) ने अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त इंटरनेट उपयोग की पेशकश की है। यह सुविधा ग्राहकों को रोजाना सुबह 3 से 5 बजे तक उपलब्ध होगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके माध्यम से एयरसेल के सभी ग्राहक बिना किसी शुल्क के वीडियो सामग्री का लुत्फ उठा सकेंगे।
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन के बढते उपयोग और मोबाइल इंटरनेट की बढती मांग को देखते हुए हम ग्राहकों को निर्बाध रूप से इंटरनेट उपयोग की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं।
एयरसेल गुडनाइट्स के साथ हमारा उद्देश्य एक ऐसी सेवा प्रदान करना है जो हमारे ग्राहकों को बिना कीमत इंटरनेट उपयोग करने में मदद करे और वह वीडियो, संगीत, फिल्म और सामग्री की अनोखी दुनिया का आनंद उठा सके।
एयरसेल गुडनाइट्स उसके सभी प्रीपेड डाटा सक्रिय उपयोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। एयरसेल ग्राहक 3जी सर्किल में 3जी तथा 2जी डाटा और 2जी सर्किलों में 2जी डाटा नि:शुल्क उपयोग कर सकेंगे। यह सेवा 2 महीने के लिए उपलब्ध होगी।
Latest Business News