नई दिल्ली। चीन की कंपनी हुवावे का सब-ब्रांड हॉनर 15 मई को लंदन में अपना एक नया स्मार्टफोन हॉनर-10 को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से सुसज्जित होगा। सूत्रों के अनुसार हॉनर ने हाल ही में चीन में हॉनर-10 को लॉन्च किया है और अब इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
हॉनर-10 का मुकाबला वनप्लस 6 से होगा। हॉनर-10 के मई अंत तक भारत में आने की उम्मीद है। भारत में यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक 40,000 कैटेगरी वाला फोन है और इसकी कीमत भारत में 35 से 40 हजार रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।
हॉनर ने हाल ही में हॉनर-9 और हॉनर 7 एक्स में फेस अनलॉक फीचर जोड़ा है। हॉनर-10 स्मार्टफोन में 5.84 इंच का 1080X2280 पिक्सल डिस्प्ले, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 24 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट कैमरा भी 24 मेगापिक्सल का ही है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 3400 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
Latest Business News