गैलेक्सी नोट-7 के बाद अब Samsung के J5 स्मार्टफोन में लगी आग, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Samsung के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में आग लगने की खबरें तो आम हो गई है, लेकिन अब कंपनी के एक और फोन J5 में आग लगने और विस्फोट की खबरें सामने आई है।
नई दिल्ली। Samsung के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में आग लगने की खबरें तो आम हो गई है, लेकिन अब कंपनी के एक और फोन J5 में आग लगने और विस्फोट की खबरें सामने आई है। एसोसिएट प्रेस (एपी) की खबर के मुताबिक सोमवार को फ्रांस की फैमली ने J5 के चार्जिंग के दौरान आग लगने और फटने की बात कहीं है। हालांकि अभी तक Samsung की ओर कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : Samsung ने पेश किया Dual स्क्रीन वाला फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत लगभग 2 लाख रुपए
गैलेक्सी नोट 7 को सैमसंग ने इसलिए कर दिया था बंद
- गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।
- इसके बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बदलकर ग्राहकों दूसरा हैंडसेट दिया।
- बदले हुए मोबाइल में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई।
- इसके बाद कंपनी ने उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्क्रीन फोन
samsung dual screen phone
तेजी से घट रही सैमसंग की विश्वसनीयता
- एचएमसी इन्वेस्टमेंट सिक्योरिटीज के ग्रेग रोह ने कहा, यदि एक बार होता तो यह गलती था, लेकिन सैमसंग के लिए यह दोबारा हुआ।
- उसी मॉडल के साथ। ऐसे में कंपनी के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास घटा है।
- रोह ने कहा कि उपभोक्ता सैमसंग और एपल जैसे ब्रांडों को उत्पाद की विश्वसनीयता की वजह से तरजीह देते हैं।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7
samsung galaxy Note7
सैमसंग के दफ्तर पर छापे
- दक्षिण कोरिया में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के दफ्तरों पर छापे मारे गए हैं।
- ये राष्ट्रपति पार्क गुएन-हाए से संबंधित एक सियासी स्कैंडल में हो रही जांच का हिस्सा हैं।
- अभियोजक उन आरोपों की जांच कर रहे हैं, जिनके मुताबिक़ सैमसंग ने राष्ट्रपति पार्क की क़रीबी दोस्त और सहायक चोई सून-सिल की बेटी को नाजायज़ तरीक़े से वित्तीय मदद दी।
- चोई इस पूरे सियासी बवाल के केंद्र में हैं।
- उन पर इल्जाम है कि उन्होंने सियासत में दखल देने और बिज़नेस डोनेशन हासिल करने के लिए राष्ट्रपति से अपनी दोस्ती का इस्तेमाल किया।
सैमसंग: जांच में पूरा सहयोग देंगे
- प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “हम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के दफ्तरों की तलाशी ले रहे हैं।
हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा देने से इनकार कर दिया। - मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सैमसंग ने संभवत पार्क की क़रीबी चोई के लिए 28 लाख यूरो का इंतज़ाम किया, ताकि उनकी बेटी जर्मनी में इक्येस्ट्रियन ट्रेनिंग ले सकें।