A
Hindi News पैसा गैजेट Acer ने लॉन्‍च किया सस्‍ता विंडोज फोन, एक बार चार्जिंग पर चलेगा 230 घंटे

Acer ने लॉन्‍च किया सस्‍ता विंडोज फोन, एक बार चार्जिंग पर चलेगा 230 घंटे

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Acer ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित फोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसे लिक्विड एम330 नाम दिया था।

Acer ने लॉन्‍च किया सस्‍ता विंडोज फोन, एक बार चार्जिंग पर चलेगा 230 घंटे- India TV Paisa Acer ने लॉन्‍च किया सस्‍ता विंडोज फोन, एक बार चार्जिंग पर चलेगा 230 घंटे

नई दिल्‍ली। Smartphone निर्माता कंपनी Acer ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित फोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसे लिक्विड एम330 नाम दिया था। स्मार्टफोन को एसर ने पिछले साल सितंबर में आईएफए 2015 कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया था। यह स्मार्टफोन सात अलग हैंडसेट के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने Acer लिक्विड एम330 को 99.99 डॉलर (करीब 6,650 रुपये) में लॉन्च किया है।

ये हैं फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

Acer लिक्विड एम330 में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर से लैस है। 136×66.5×9.6 मिलीमीटर डाइमेंशन वाला यह स्मार्टफोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन का रियर और फ्रंट कैमरा दोनों 5 मेगापिक्सल का है। फोन का कैमरा गाउरमेट, फेवरेट शॉट और ब्राइट मैजिक सेल्फी कैमरा मोड से लैस है।

ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते शानदार 4G मोबाइल

Smartphone under 5000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

230 घंटे का स्‍टैंडबाय टाइम

कनेक्टिविटी की बात करें तो Acer लिक्विड एम330 में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 फ़ीचर मौजूद हैं। इसमें 2000 एमएएएच की बैटरी है। दावा किया गया है कि यह बैटरी 15 घंटे तक का टॉक टाइम और 230 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। Acer लिक्विड एम330 विंडोज 10 मोबाइल पर आधारित फोन है, ऐसे में यह माइक्रोसॉफ्ट एज, आउटलुक, वनड्राइव, माइक्रोसॉफट ऑफिस और कोरटाना जैसे फ़ीचर से लैस है। इसमें ग्लांस स्क्रीन भी है, इसकी मदद से यूज़र स्मार्टफोन को पूरी तरह से अनलॉक किए बिना नोटिफिकेशन देख पाएंगे।

Latest Business News