A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone 7 vs Sony Xperia XZ : जानिए दोनों में किसका कैमरा है सबसे पावरफुल

iPhone 7 vs Sony Xperia XZ : जानिए दोनों में किसका कैमरा है सबसे पावरफुल

iPhone 7 और Sony Xperia XZ के कैमरे की खूबियों की तुलना में जानिए इन दोनों में से किस फोन का कैमरा है सबसे ज्‍यादा पावरफुल।

iPhone 7 vs Sony Xperia XZ : जानिए दोनों में किसका कैमरा है सबसे पावरफुल- India TV Paisa iPhone 7 vs Sony Xperia XZ : जानिए दोनों में किसका कैमरा है सबसे पावरफुल

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन के शौकीन अक्‍सर उसके कैमरे की खूबियों पर गौर करते हैं। लंबे इंतजार के बाद अब भारत में बेहतरीन कैमरे वाले कई स्‍मार्टफोन्‍स मौजूद हैं। कैमरे के लिहाज से आज हम Apple के iPhone 7 और Sony Xperia XZ की तुलना कर देखते हैं कि दोनों में से किसका कैमरा कसौटी पर खरा उतरता है।

यह भी पढ़ें : ZTE का नूबिया स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और बड़े फीचर्स

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Xperia XZ के कैमरे की खासियत

  • Xperia XZ के कैमरे में तीन सेंसर्स हैं।
  • इसका CMOS सेंसर फ्रेम में ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक और प्रेडिक्ट करेगा, ताकि ब्लर शॉट आने की संभावना कम हो जाए।
  • लेज़र ऑटोफोकस सेंसर ऑब्जेक्ट पर फोकस सही तरह से लॉक करने में मदद करता है, खासकर कम रोशनी वाली परिस्थितियों में।
  • आरजीबीसी-एआर सेंसर का काम सटीक कलर रिप्रोडक्शन देने का है। 6 एलीमेंट वाला एफ/ 2.0 सोनी जी लेंस और एक 23 मेगापिक्सल का एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone

Apple iPhone 7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

iPhone 7 प्‍लस में है डुअल कैमरा

  • iPhone 7 में 12 मेगापिक्‍सल आईसाइट कैमरा और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग है।
  • iPhone 7 प्‍लस में डुअल 12 मेगा पिक्‍सल कैमरा लगा हुआ है।
  • iPhone 7 में 28 एमएम वाइड एंगल जबकि iPhone 7 प्‍लस में 56 एमएम का लेंस है।
  • दोनों वैरिएंट में सिक्‍स-एलीमेंट लेंस हैं जिसका एपेर्चर f/1.8 है।
  • रात में या कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए iPhone 7 के दोनों वैरिएंट में क्‍वाड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लगा है।
  • इमेज प्रोसेसिंग के लिए Apple के इन नवीनतम iPhone में नया इमेज सिग्‍नल प्रोसेसर (ISP) लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 259 रुपए में मिलेगा 15जीबी 4G डाटा

Sony Xperia XZ की खासियत

  • Sony का यह फोन पूरी तरह से वॉटर और डस्‍ट रजिस्‍टेंट है। इसे आईपी68 का सर्टिफिकेशन मिला है।
  • फोन में 5.2 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है।
  • Sony एक्सपीरिया एक्सज़ेड के हाइब्रिड डुअल सिम वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया है।
  • 4G VOLTE सपोर्ट वाले इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आने वाले सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड में 3 जीबी का रैम दिया गया है।
  • पावर देने के लिए मौजूद है 2900 एमएएच की बैटरी। यह फोन क्विक चार्जर के साथ आता है।

Latest Business News