नई दिल्ली। लिनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने सोमवार को 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला अपना नया स्मार्टफोन मोटो एक्स4 को भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी कीमत यहां 24,999 रुपए रखी गई है। यह फोन फ्लिपकार्ट और मोटो हब्स पर 31 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सव और 8 मेगापिक्सल का डुअल प्राइमरी कैमरा है जो डुअर ऑटोफोकस पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें लो-लाइट मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है, जो 424पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गई है।
यह फोन मोटो की फीचर के साथ आता है, जो यूजर को फोन या लैपटॉप पर पासवर्ड सुरक्षित वेबसाइट्स तक पहुंचने की अनुमति देता है। 1 और 2 फरवरी को उपभोक्ता मोटो एक्स4 को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से 1500 रुपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर नए मोटो एक्स4 पर 3000 रुपए कम चुकाने होंगे।
Latest Business News