A
Hindi News पैसा गैजेट स्‍मार्टफोन से खींचिए प्रोफेशनल कैमरे जैसी तस्‍वीरें, ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 5 फोन

स्‍मार्टफोन से खींचिए प्रोफेशनल कैमरे जैसी तस्‍वीरें, ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 5 फोन

here is the list of five smartphones enabled with dual rear camera

Smart Capture: स्‍मार्टफोन से खींचिए प्रोफेशनल कैमरे जैसी तस्‍वीरें, ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 5 फोन- India TV Paisa Smart Capture: स्‍मार्टफोन से खींचिए प्रोफेशनल कैमरे जैसी तस्‍वीरें, ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 5 फोन

नई दिल्‍ली। आज के समय स्‍मार्टफोन खरीदते समय हम जिस बात पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देते हैं, वह है उसका कैमरा। कस्‍टमर की इसी पसंद को ध्‍यान में रखते हुए मोबाइल फोन कंपनियां भी बेहतर क्‍वालिटी के कैमरा फोन पेश कर रही हैं। इंस्‍टाग्राम और क्विकर जैसी फोटो नेटवर्किंग साइट्स पर भी लोग अपनी मोबाइल फोन फोटोग्राफी स्किल्‍स को काफी शेयर कर रहे हैं। लेकिन आपके स्लिमबॉडी वाले स्‍मार्टफोन में पावरफुल कैमरा सेंसर उपलब्‍ध कराना कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। लेकिन टेक्‍नोलॉजी ने इसका भी तोड़ ढूंढ लिया है। कंपनियां आज डुअल रियर कैमरे वाला फोन पेश कर रही है, जिसकी मदद से न सिर्फ आपकी फोटो की क्‍वालिटी और डेप्‍थ बढ़ जाती है, वहीं इसकी मदद से आप अपनी फोटोग्राफी स्किल्‍स का भी प्रदर्शन कर सकते हैं। इंडिया टीवी की गैजेट टीम आज बाजार में मौजूद ऐसे ही फोन लेकर आई है, जिसमें आपको डुअल रियर कैमरे की फैसिलिटी साथ मिलेगी।

एलजी जी5

डुअल रियर कैमरे की बात करें तो एलजी ने हाल ही में सबसे पावरफुल कैमरा फोन एलजी जी5 लॉन्‍च किया है। भारत में इस फोन की बुकिंग पिछले शनिवार से ही शुरू की गई है। फोटो खींचने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दूसरे स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो एलजी जी5 में 5.3इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। यह फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले तकनीक से लैस है। इस तकनीक की मदद से यूजर समय, तारीख और बैटरी स्टेट्स आसानी से बिना फोन को टच किए जान सकता है। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी रैम है।

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ऑनर वी8

चीन की कंपनी हुवावे के ब्रांड ऑनर का दमदार स्‍मार्टफोन वी8 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे के साथ आता है। कैमरा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस और एफ/2.2 एपरचर से लैस है। इनमें 6 एलीमेंट लेंस का इस्तेमाल किया गया है। हॉनर वी8 में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 4 जीबी का रैम हैंडसेट को स्पीड प्रदान करेगा। सभी मॉडल हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आते हैं। यूज़र स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ा पाएंगे। डुअल सिम हॉनर वी8 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके ऊपर हुवावे के इएमयूआई 4.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। यह डुअल-स्टैंडबाय फ़ीचर के साथ भी आता है।

ज़ोलो ब्लैक

भारत में तेजी से विस्‍तार करती स्‍मार्टफोन कंपनी ज़ोलो का जोलो ब्लैक स्मार्टफोन भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। यह सेटअप ऑटोफोकस की स्पीड बढ़ाता है और फोटो के अलग-अलग हिस्सों पर रीफोकस करने का ऑप्शन देता है। एचटीसी वन एम8 डिवाइस में भी यही डुअल-कैमरा फीचर मौजूद था। डिवाइस तेजी से ऑटोफोकस तो करता है, पर बहुत ज्यादा नहीं। रीफोकस फीचर भी ठीक-ठाक काम करता है, पर इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं।

एचटीसी वन एम8

एचटीसी ने 2014 में ही डुअल कैमरा तकनीक का इस्तेमाल किया था। एचटीसी ने इसके कैमरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा था। लेकिन यह साफ है कि आप सेकेंडरी कैमरे से अलग से तस्वीरें या वीडियो नहीं ले पाएंगे। यह बहुत हद तक सेंसर जैसा है। यह प्राइमरी कैमरे से ली गई तस्वीरों को और बेहतर बनाने का काम करता है। आप इसकी मदद से तस्वीरों में कुछ एडिट कर पाएंगे जो आम कैमरे से संभव नहीं।

रिलायंस एलवाईएफ अर्थ 1

रिलायंस जियो की कंपनी एलवाईएफ का अर्थ1 स्‍मार्टफोन भी डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। एक कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। लाइफ अर्थ 1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। अर्थ 1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- चाइनीज कंपनी iTel ने भारत में पेश किए तीन स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला 4जी स्मार्टफोन

Latest Business News