नए साल पर शुरू होगा 4G पर प्राइस वॉर, 10,000 रुपए से सस्ते ये 5 मोबाइल फोन घटाएंगे आपका बिल
एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के बाद अब अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भी भारतीय बाजार में आगाज करने जा रहा है।
नई दिल्ली। नए साल पर देश में 4जी सर्विस को लेकर कंपनियों के बीच जंग चरम पर पहुंचने वाली है। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के बाद अब अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भी भारतीय बाजार में आगाज करने जा रहा है। 3जी के मुकाबले 4जी सर्विस ज्यादा स्पीड के साथ सस्ती भी होंगी। प्रतिस्पर्धा बढ़ने से कीमत और भी कम होंगी। ऐसे में आपका मोबाइल बिल भी घट सकता है। लेकिन 4G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल हैंडसेट 4G कंपेटेबल होना बहुत जरूरी है। ऐसे में ऑनलाइन वेबसाइट www.91mobiles.com की रेटिंग के आधार पर ऐसे 4G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपए से कम है और आपका बिल घटाने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स
Smartphones gallery
लेनोवो के3 नोट
डिस्प्ले- 5.5 इंच, फुल एचडी
प्रोसेसर- 1.7 GHz ऑक्टाकोर
रैम- 2GB
कैमरा- 13MP फ्लैश सहित, 5 MP फ्रंट कैमरा
बैटरी- 2900mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.0
eBay.in- 8,983 रुपए
Flipkart- 9,999 रुपए
कूलपैड नोट 3
डिस्प्ले- 5.5 इंच, एचडी
प्रोसेसर- 1.3GHz ऑक्टाकोर
रैम- 1.5GB
कैमरा- 13 MP फ्लैश सहित, 5MP फ्रंट
बैटरी- 3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.1
eBay.in- 8,747 रुपए
amazon.in 8,999 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4G
डिस्प्ले- 5 इंच
प्रोसेसर- 1.2 GHz क्वॉड कोर
रैम- 1 GB
कैमरा- 8MP फ्लैश सहित, 5MP
बैटरी- 2600mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4.4
eBay.in- 8,019 रुपए
paytm- 8,260 रुपए
Flipkart- 9,799 रुपए
यू यूरेका प्लस
डिस्प्ले- 5.5 इंच, फुल एचडी
प्रोसेसर- 1.5GHz स्नेपड्रैगन
रैम- 2GB
कैमरा- 13MP फ्लैश सहित, 5MP
बैटरी- 2500mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.0.2
eBay.in- 8,504 रुपए
amazon.in- 8,999 रुपए
तस्वीरों में देखिए 15000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स और उनकी खासियतें
4g smartphones
इंटैक्स एक्वा ट्रैंड
डिस्प्ले- 5 इंच, एचडी
प्रोसेसर- 1.3 GHz क्वॉड कोर
कैमरा- 13MP फ्लैश सहित, 5MP
बैटरी- 3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.1
eBay.in- 7,208 रुपए
paytm- 7,801 रुपए