नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जोलो ने अपने ब्लैक 1एक्स (Xolo Black 1X) हैंडसेट की कीमत 1000 रुपए घटा दी है। कंपनी ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है कि यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट्स पर 7,999 रुपए में मिलेगा। आप को बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी में भी इस हैंडसेट पर 1000 रुपए घटाए थे।
जोलो ब्लैक 1 एक्स पिछले वर्ष नवंबर में 9,999 रुपए में लॉन्च किया था। यह कंपनी का प्रीमियम ब्लैक लाइनअप का दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले जोलो ब्लैक को पिछले साल जुलाई में 12,999 रुपए में लॉन्च किया था।
क्या हैं जोलो ब्लैक 1 एक्स के फीचर्स
जोलो ब्लैक 1 एक्स में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसपर ड्रैगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1.3GHz का 64-बिट मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जोलो ब्लैक 1 एक्स में फोटो खींचने के लिए फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया हुआ है। इस डुअल सिम फोन में 2400एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, 3जी, एचएसपीए+, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 आदि फीचर्स हैं। यह डिवाइस ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi Redmi Note 3 के भारत में बिके 6 लाख से ज्यादा हैंडसेट
यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi Max प्री ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध, चीन में पार किया 10 लाख बुकिंग का आंकड़ा
Latest Business News