बेंगलुरु। अमेजन के स्मार्टफोन ब्रांड 10.or (टेनोर) ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन जी2 की कीमत का खुलासा किया है। यह प्राइम डे 2019 सेल के लिए एक विशेष लिमिटेड एडिशन वेरिएंट है।
10.or G2 के 4जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए और 6जीबी वेरिएंट की कीमत 14,599 रुपए होगी। इस हैंडसेट को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह फोन परफॉर्मेंस, कैमरा टेक्नोलॉजी और प्रभावी अनुभव प्रदान करने में सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 5,000एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो पूरे दो दिन तक चलती है। यह 14 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग, 27 घंटे का कॉल टाइम, 7 घंटे का 4के वीडियो रिकॉर्डिंग या 11 घंटे तक गेमिंग के लिए पावर बैकअप देने में सक्षम है।
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। 10.or G2 में 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 2.5डी स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह स्मार्टफोन 4जीबी और 6जीबी रैम वेरिएंट में आएगा।
10.or G2 में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें एक 64जीबी मेमोरी स्लॉट है जो 256 जीबी तक बढ़ सकता है। लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वीलाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
Latest Business News